सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   BPSC TRE 4 application process will be started education department bihar teacher bpsc exam

BPSC Teacher: इस साल कितने युवा बनेंगे बीपीएससी शिक्षक? TRE 4 की राह मुश्किल, तैयारी जान लें अभी

Aditya Anand आदित्य आनंद
Updated Tue, 06 Jan 2026 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSC TRE : बिहार लोक सेवा आयोग अब नए साल में नौकरियां लेकर तो आ रहा है, लेकिन युवाओं को शिक्षक की नौकरी के लिए पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा बेहतर तैयारी करनी होगी। क्या है बीपीएससी और शिक्षा विभाग की तैयारी?

BPSC TRE 4 application process will be started education department bihar teacher bpsc exam
बीपीएससी टीआरई चार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में 2,56,301 अभ्यर्थियों के सफल होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने बहाली की दिशा में कवायद तेज कर दी है। लगभग सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर पंजी विभाग को मिल चुके हैं। वैकेंसी निकालने की दिशा में तैयारी तेज कर दी गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षक नियुक्ति को लेकर पूरी तरह गंभीर है और प्रक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं की जाएगी। आने वाले समय में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जा सके। मंत्री ने कहा कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जिलों से आरक्षण रोस्टर पंजी प्राप्त हो चुके हैं। इनकी जांच की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस माह के 20 तारीख तक विज्ञापन प्रकाशन के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी जाएगी। 

Trending Videos


इस बार डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी
चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा इस बार डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी। सीएम नीतीश कुमार पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। कैबिनेट में भी इसे पास कर दिया गया है। यानी टीआरई चार 84.4 पद बिहार के मूल निवासियों के लिए आरक्षित रहेंगे। केवल 15.6 सीटों सामान्य श्रेणी में रहेंगी। सरकार के अनुसार, इस बार उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने अपनी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बिहार से की हो। वहीं महिलाओं के लिए भी 35 फीसदी आरक्षण के तहत डोमिसाइल को अनिवार्य कर दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Lalu Yadav : लालू यादव के हर मकान पर विवाद क्यों? तब बिहार के सबसे आलीशान 'हाउस' का मालिक नहीं आया था सामने

27 हजार पदों पर वैकेंसी निकलने की तैयारी 
इधर, शिक्षा विभाग चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 27 हजार पदों पर वैकेंसी निकलने की तैयारी में है। हालांकि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि काफी कम सीटों पर यह वैकेंसी निकालनी चाहिए। छात्र नेत दिलीप कुमार ने कहा कि 2025 सरकार ने खुद ही एक लाख 20 हजार सीटों पर चौथे चरण में वैकेंसी निकालने की बात कही थी। इसको लेकर नौ सितंबर, 19 सितंबर और चार अक्तूबर को शिक्षक अभ्यर्थियों ने आंदोलन भी किया था। सरकार ने आश्वसन भी दिया लेकिन इसके बावजूद अब शिक्षा मंत्री 25 से 27 हजार सीटों पर बहाली निकालने की बात कह रहे हैं। यह गलत है। छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए हमलोगों की मांग है कि सरकार अपने बात पर कायम रहे हैं और कम से कम एक लाख पदों पर बहाली निकाले। 

जानिए, किस चरण में कितनी वैकेंसी निकली

  • TRE 1- 1.70 लाख पद
  • TRE 2-1.22 लाख पद
  • TRE 3- 87,774 पद

STET में 2,56,301 अभ्यर्थी ही पास
एसटीईटी परीक्षा 4,42,214 अभ्यर्थियों में कुल 2,56,301 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इसमें 1,04,167 महिला और 1,52, 134 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं पेपर एक में 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 2, 46, 415 अभ्यर्थी में से 1,54, 145 अभ्यर्थी पास हुए। इनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.56 प्रतिशत है। वहीं पेपर दो में 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 1,95, 799 अभ्यर्थियों में से 1,02,156 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 52.17 रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed