{"_id":"6960b139e93d18390605e269","slug":"bihar-land-the-deadline-for-creating-farmer-ids-has-been-extended-revenue-and-land-reforms-department-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Land Bihar: आईडी बनाने की तारीख कल तक बढ़ी, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किसानों को दी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Land Bihar: आईडी बनाने की तारीख कल तक बढ़ी, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किसानों को दी राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: भूमि एवं राजस्व विभाग ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि के भीतर अपने पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुंचकर फार्मर आईडी निबंधन जरूर कराएं, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी अड़चन के मिल सके।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के किसानों से अपील की है कि वह फार्मर आईडी निबंधन का कार्य तय समय के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा कर लें। विभाग की ओर से 6 जनवरी से पूरे राज्य में कैम्प मोड में फार्मर आईडी बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसे किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक दिन के लिए बढ़ाकर अब 10 जनवरी तक कर दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार 9 और 10 जनवरी को राज्य की सभी पंचायतों के पंचायत भवनों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां किसानों का निबंधन किया जाएगा। इन शिविरों के जरिए अधिक से अधिक किसानों को फार्मर आईडी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
Trending Videos
किसानों को कई अहम लाभ मिलेंगे
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारियों ने बताया कि फार्मर आईडी बनने से किसानों को कई अहम लाभ मिलेंगे। इसके तहत पीएम किसान योजना की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकेगी। साथ ही कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पात्र किसानों को आसानी से मिल सकेगा। निबंधन प्रक्रिया के दौरान जमाबंदी के शुद्धिकरण का कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar News: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर नजर रखेगी यह टीम; NHM कार्यक्रम की कमिटी में कौन-कौन अधिकारी?
लगान रसीद साथ लाने की अपील की गई है
शिविरों में निबंधन के लिए किसानों से आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और लगान रसीद साथ लाने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी 38 जिलों में फार्मर आईडी बनाने का कार्य मिशन मोड में चलाया जा रहा है। इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव सी.के. अनिल ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए 15 वरिष्ठ अधिकारियों की विभिन्न जिलों में तैनाती भी की गई है, ताकि निबंधन कार्य की सतत निगरानी और तेजी सुनिश्चित हो सके।