सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Chaos in Bihar Sharif; BJP leader accuses police personnel; is it a slip dispute?

बिहारशरीफ में बवाल: पर्ची बांटने पर हुआ हंगामा, BJP प्रत्याशी डॉ. सुनील ने SI पर लगाया RJD समर्थक होने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिहारशरीफ Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 06 Nov 2025 10:06 AM IST
सार

बिहारशरीफ के अंबेर क्षेत्र में मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को पर्ची बांटने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने एसआई पर आरजेडी समर्थक होने और जानबूझकर कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
Chaos in Bihar Sharif; BJP leader accuses police personnel; is it a slip dispute?
मामला बढ़ता देख चार भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान बिहारशरीफ में गुरुवार को पर्ची बांटने को लेकर बवाल हो गया। वार्ड 16 के अंबेर क्षेत्र में बूथ संख्या 226 से 232 के पास चार भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर आरजेडी समर्थक होने और जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया।

Trending Videos

'उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को वोटर स्लिप दे रहे थे'
जानकारी के अनुसार, बिहार थाना के एसआई रवि कुमार ने उन चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जो बूथ के पास मतदाताओं को वोटर स्लिप बांट रहे थे। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि “एसआई रवि कुमार आरजेडी समर्थक हैं और जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। वे अंबेर तीन-मुहानी पर थे, जहां उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को वोटर स्लिप दे रहे थे, जिस पर नाम और बूथ नंबर लिखा था। इस दौरान एसआई ने चार लड़कों को पकड़ लिया और धमकाते हुए कहा कि ‘यहां काम नहीं करने देंगे, वोट डालने नहीं देंगे।’” उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने प्रशासन से की है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Live Bihar Phase 1 Election Live: पहले चरण की 121 सीटों पर अब तक 13.13% मतदान, जानें कहां सबसे अधिक हुई वोटिंग

'हम मतदाताओं की मदद के लिए खुद पर्ची बनाकर दे रहे थे'
वहीं, वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बताया कि कार्यकर्ता बूथ से करीब 150 मीटर की दूरी पर पर्ची बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि “बीएलओ द्वारा घर-घर पर्ची नहीं पहुंचाई गई थी, इसलिए हम मतदाताओं की मदद के लिए खुद पर्ची बनाकर दे रहे थे।” आशीष रंजन ने आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार ने जबरदस्ती चार लोगों को हिरासत में लिया और वोटर लिस्ट व पर्चियां भी जब्त कर लीं। उन्होंने यह भी कहा कि दारोगा ने उन्हें जानने के बावजूद हाथापाई की और धमकी दी।

इस पूरे मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed