{"_id":"65a28b0d6370f7ae5d020125","slug":"india-meeting-bjp-leader-rcp-singh-says-jdu-is-on-decline-nitish-kumar-is-not-physically-n-mentally-capable-2024-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जदयू ढलान से समाप्ति की ओर, नीतीश कुमार शारीरिक-मानसिक रूप से सक्षम नहीं; बोले आरसीपी सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जदयू ढलान से समाप्ति की ओर, नीतीश कुमार शारीरिक-मानसिक रूप से सक्षम नहीं; बोले आरसीपी सिंह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 13 Jan 2024 06:37 PM IST
सार
Nalanda Hindi News: मल्लिकार्जुन खरगे को ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि यह तो होना ही था। यह जो एलाइंस है, उसमें कहीं से भी एकरूपता और एकता कहां से आएगी। सबका अपना-अपना एजेंडा है। संयोजक के लिए आज रिजल्ट आ गया। नितीश बाबू के हाथ क्या लगा, खरगे जी ही बने।
विज्ञापन
भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर जुबानी हमला किया है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में ‘इंडिया’ के सवाल पर कहा कि लालू जी कभी नीतीश कुमार पर विश्वास करते हैं और नीतीश जी कभी कांग्रेस पर विश्वास करते हैं क्या? जब आपस में इतना अविश्वास है तो गठबंधन क्या रहेगा। वहीं, विधानसभा भंग कर चुनाव कराए जाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह तो मुख्यमंत्री जानें या उनके लोग। अगर जब भी विधानसभा का चुनाव होगा बिहार में, तब भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और पूरे जनमत के साथ सरकार बनेगी।
Trending Videos
‘अकेले-अकेले हो जाएंगे ‘इंडिया’ के लोग’
वहीं, ‘इंडिया’ की बैठक में नौ पार्टियों के शामिल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि 26 से नौं और कुछ दिन के बाद अकेले-अकेले। सभी लोगों का अलग-अलग एजेंडा है। कोई अपना परिवार बढ़ाना चाहता है, कोई अपना वंश बढ़ाना चाहता है तो कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है, उससे मुक्ति चाहता है तो क्या होगा। सबका अपना-अपना एजेंडा था तो स्वाभाविक है यह होना। उन लोगों की आंखों में एक ही बात चुभती है कि कैसे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। हम लोग इकट्ठा हो जाएंगे तो उन्हें हटा देंगे। यह सोचने से सिर्फ नहीं होगा, जमीन पर भी कुछ करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया है, वह जमीन पर दिख रहा है। किसी भी क्षेत्र में आप ले लीजिए पांच किलो अनाज आज सब को मिल रहा है। विश्वकर्मा योजना के तहत सभी हुनरमंद लोगों को काम मिलेगा।
‘सभी समाज के लोग बीजेपी के साथ’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने को लेकर लव कुश समाज के लोग काफी आनंदित हैं कि उनके माता-पिता का घर बन गया है। बिहार में जब पूरा लव कुश समाज, सवर्ण समाज, अति पिछड़ा समाज और दलित समाज बीजेपी के साथ रहेगा तो उनका खाता खुलने वाला है।
‘जदयू समाप्ति की ओर’
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे को ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह तो होना ही था। यह जो एलाइंस है, उसमें कहीं से भी एकरूपता और एकता कहां से आएगी। सबका अपना-अपना एजेंडा है। नितीश बाबू के जो समर्थन में रोज ढोल पीटते थे प्रधानमंत्री के लिए, बाद में संयोजक के लिए, आज रिजल्ट आ गया। रिजल्ट में क्या हाथ लगा खरगे जी ही बने। मैंने पहले ही कहा था कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी ढलान की ओर है और ढलान क्यों अब तो समाप्ति की ओर है। नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम नहीं हैं। जनता दल यूनाइटेड का नेतृत्व ही समाप्ति की ओर है तो उस पार्टी का क्या हस्र होगा।
दरअसल, भाजपा नालंदा जिला मुख्यालय राणा बीघा में शनिवार को बैठक में दही-चूड़ा सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पार्टी के जिला पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक और सह-संयोजक को आमंत्रित किया गया था।