Bihar: दीक्षांत परेड में यहां जानें सीआरपीएफ के कितने जवानों ने ली शपथ, कौन हैं सलामी लेने वाले रदीप सिंह
राजगीर स्थित सीआरपीएफ के नवारक्षी प्रशिक्षण केंद्र में 58वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 24 राज्यों से आए 1340 नवारक्षियों ने देश सेवा की शपथ ली। जानें इस बीच क्या-क्या हुआ?
विस्तार
राजगीर स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नवारक्षी प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में गुरुवार को आयोजित 58वें बैच के दीक्षांत समारोह में देशभक्ति का भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर 1340 नवारक्षियों ने राष्ट्रीय ध्वज और बल के निशान के समक्ष देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने की शपथ ली।
समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के एडीजी (साउथ जोन) रदीप सिंह साही ने परेड की सलामी ली और नवारक्षियों के अनुशासन, समर्पण और जोश की सराहना की।
24 राज्यों से आए नवारक्षी, ‘अनेकता में एकता’ का प्रतीक
इस बैच में देश के 24 राज्यों से आए नवारक्षी शामिल हैं, जो भारत की ‘अनेकता में एकता’ की भावना को सशक्त रूप से दर्शाते हैं। इनमें असम से 186, उत्तर प्रदेश से 153, पश्चिम बंगाल से 144 और तमिलनाडु से 142 नवारक्षी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर से 98, ओडिशा से 99, मध्य प्रदेश से 93, राजस्थान से 98 तथा बिहार से 18 जवानों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया।
44 सप्ताह का कठोर और आधुनिक प्रशिक्षण
इन नवारक्षियों का प्रशिक्षण 17 फरवरी 2025 को प्रारंभ हुआ था। 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हथियार एवं गोला-बारूद संचालन के साथ-साथ जीपीएस तकनीक, भीड़ नियंत्रण, मानवाधिकार, आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों में दक्ष किया गया।
विशेष रूप से 4 सप्ताह का जंगल वारफेयर तथा 1 सप्ताह का जंगल सर्वाइवल कोर्स कराया गया, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वे सीमित संसाधनों के साथ भी प्रभावी ढंग से अभियान चला सकें।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवारक्षी सम्मानित
प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवारक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ऑल राउंड बेस्ट: सिपाही/जीडी ज्योतिरादित्य मंगोत्रा
सर्वोत्तम आउटडोर: सिपाही/जीडी नागराज बागेवाड़ी
सर्वोत्तम इनडोर: सिपाही/जीडी आशीष झा
सर्वोत्तम वेपन हैंडलिंग: सिपाही/जीडी यशपाल वर्मा
सर्वोत्तम ड्रिल: सिपाही/जीडी सुरिंदर थापा
सर्वोत्तम फिजिकल ट्रेनिंग: सिपाही/जीडी चंदन कुमार
सर्वोत्तम इंस्ट्रक्टर: हवलदार/जीडी नीरज कुमार राय
समसामयिक चुनौतियों से निपटने का आह्वान
अपने संबोधन में एडीजी रदीप सिंह साही ने नवारक्षियों से कहा कि बदलती युद्ध प्रणालियों और आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण का सतत नवीनीकरण आवश्यक है। उन्होंने जवानों को हर परिस्थिति में सतर्क और सजग रहने की सीख दी।
हैरतअंगेज प्रदर्शन ने मोहा मन
समारोह के समापन पर नवारक्षियों ने निहत्थी लड़ाई और शारीरिक प्रशिक्षण का रोमांचक प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
डीआईजी सह प्राचार्य निखिल रस्तोगी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया, जबकि कमांडेंट सह मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी करुणा राय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह में नवारक्षियों के माता-पिता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ कैंप में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

सीआरपीएफ कैंप में दीक्षांत समारोह के दौरान का चित्र, परेड करते हुए जवान।