सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Nalanda news Bihar Sharif Municipal Corporation took action against encroachments and single-use plastics.

Bihar: बिहार शरीफ में अतिक्रमण व सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई, दो टन प्लास्टिक जब्त; निगम का कड़ा रुख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: पटना ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार

बिहार शरीफ में नगर निगम ने अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान करीब दो टन प्लास्टिक जब्त किया गया और कई अवैध ठेले हटाए गए।

Nalanda news Bihar Sharif Municipal Corporation took action against encroachments and single-use plastics.
बिहार शरीफ नगर निगम ने की कार्रवाई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार शरीफ शहर में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो टन सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया, जबकि कई अवैध ठेलों को हटाकर जब्त कर लिया गया। नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से शहरभर में हड़कंप मच गया।

Trending Videos

नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के सहयोग से शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में कार्रवाई की। यह अभियान पोस्ट ऑफिस एरिया से शुरू होकर पुलपर, खंदकपर होते हुए सदर अस्पताल के मुख्य द्वार तक चलाया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से तैयार की जा रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

नियमों का पालन नहीं किया गया
उपनगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले कई बार माइक के माध्यम से घोषणा कर व्यापारियों को चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सूचना देने और जुर्माना लगाने के बावजूद नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण आज सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास लगे अवैध ठेलों के कारण लंबे समय से यातायात बाधित हो रहा था। कार्रवाई के दौरान इन ठेलों को भी जब्त कर लिया गया।

दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया
उपनगर आयुक्त ने बताया कि आज की कार्रवाई में लगभग दो टन सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया, जिसे दो से तीन ट्रैक्टरों में भरकर नगर निगम परिसर ले जाया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने वाली दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया। यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान के तहत की गई है।

उन्होंने बताया कि ठेला लगाने के लिए आनंद पथ में स्थल निर्धारित किया गया है, इसके बावजूद कुछ लोग शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से ठेला लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Patna High Court: जस्टिस संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

नगर निगम के इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना, यातायात व्यवस्था को सुचारू करना और पर्यावरण के लिए हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed