Bihar News: हिजाब, नकाब, मास्क... सब बंद; चेहरा या पहचान छिपाते हुए बिहार में ज्वेलरी दुकानों में प्रवेश नहीं
AIJGF ने बिहार सभी सर्राफा कारोबारियों से इस फैसले का सख्ती से पालन करने की अपील की है, ताकि ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
विस्तार
बिहार में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए सर्राफा कारोबारियों ने सख्त फैसला लिया है। अब राज्य में चेहरे ढककर ज्वेलरी शॉप में आने वाले ग्राहकों को आभूषण नहीं बेचे जाएंगे। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) की बिहार इकाई ने अपने सदस्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
AIJGF बिहार इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह फैसला पूरी तरह सुरक्षा कारणों से लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो ग्राहक चेहरे पर मास्क लगाकर आएंगे या महिलाएं हिजाब पहनकर दुकान में प्रवेश करेंगी, उन्हें न तो आभूषण दिखाए जाएंगे और न ही बिक्री की जाएगी।
अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि चेहरे ढके होने की स्थिति में ग्राहकों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। यदि किसी तरह की आपराधिक घटना होती है तो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान करने में भी परेशानी आती है। यह कदम ज्वेलरी दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में नकाबपोश अपराधियों द्वारा ज्वेलरी दुकानों में लूट की वारदातें सामने आई हैं। बिहार में भी मार्च 2024 में भोजपुर जिले में एक ज्वेलरी शॉप से करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट हुई थी, जबकि नवंबर में सिवान जिले में एक सर्राफा दुकान को निशाना बनाया गया था।