Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने लिया 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा, दिए जरूरी निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटना साहिब में बने प्रकाश पुंज और निर्माणाधीन वाच टावर का निरीक्षण किया और इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।
विस्तार
मुख्यमंत्री ने पटना साहिब में बने प्रकाश पुंज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान परियोजना में प्रदर्शित सिख धर्म के आध्यात्मिक उपदेश, प्रदर्शन और कलाओं का अवलोकन किया।
इसके अलावा, उन्होंने प्रकाश पुंज के सामने बन रहे वाच टावर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाच टावर बन जाने के बाद श्रद्धालु इसे बेहतर ढंग से देख सकेंगे। परिसर को हरा-भरा और आकर्षक बनाया जा रहा है। तालाब निर्माण के साथ-साथ घूमने और बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि श्रद्धालु और स्थानीय लोग इसका लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित ओपी साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और कहा कि “आपने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। हमारी सारी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, हम सब बहुत खुश हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
इसके बाद मुख्यमंत्री कंगन घाट पहुंचे और वहां बनायी गई टेंट सिटी का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहां मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण भी कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सिख श्रद्धालु इस महत्वपूर्ण स्थल पर आते हैं और बिहारवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म यहीं हुआ था।
पढे़ं: कार से ओवरटेक कर ट्रक लूट की साजिश, खलासी की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात