सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Patna News: 3D technology attraction in Bihar Day celebrations, virtual experience of historical places

Bihar News: बिहार दिवस समारोह में 3डी तकनीक का आकर्षण, सैकड़ों लोग ले रहे ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल अनुभव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 23 Mar 2025 08:31 PM IST
सार

Patna News: पहली बार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पवेलियन में आम लोगों को 3डी वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक के माध्यम से बिहार के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का आभासी अनुभव कराया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Patna News: 3D technology attraction in Bihar Day celebrations, virtual experience of historical places
बिहार दिवस समारोह में लोगों को लुभा रही 3डी तकनीक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना के गांधी मैदान में चल रहे बिहार दिवस समारोह में इस बार आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक धरोहर का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। पहली बार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) के पवेलियन में आम लोगों को 3डी वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक के माध्यम से बिहार के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का आभासी अनुभव कराया जा रहा है। यह अभिनव प्रयास दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय बन गया है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- Bihar:cm नीतीश ने दावत-ए-इफ्तार में किया रोजेदारों का स्वागत; राज्यपाल समेत कई मंत्री, जनप्रतिनिधि हुए शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन

 
वीआर तकनीक से हो रहा पर्यटन स्थलों का जीवंत अनुभव
इस पवेलियन में विशेष रूप से वीआर उपकरण की व्यवस्था की गई है, जिसमें दर्शक सोफे पर बैठकर या खड़े होकर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों का सजीव अनुभव ले रहे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन करीब 400 लोगों ने, जबकि दूसरे दिन लगभग 500 दर्शकों ने इस रोमांचक तकनीक का आनंद लिया। दिनभर पवेलियन में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां हर कोई अपनी बारी का इंतजार करते हुए इस तकनीकी नवाचार को महसूस करने को उत्सुक दिखा।
 
राज्य के प्रमुख स्थलों की 3डी यात्रा
इस वर्चुअल अनुभव में पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब गुरुद्वारा, राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, जरासंध का अखाड़ा, पावापुरी का जल मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों को सम्मिलित किया गया है। दर्शक इन स्थलों को नजदीक से देखने के साथ वहां की आभासी यात्रा में खुद को उपस्थित महसूस कर रहे हैं।
 
एक लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला भव्य आयोजन स्थल
इस बार बिहार दिवस का आयोजन एक लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल में किया गया है। जहां विभिन्न विभागों के स्टॉलों में राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का पवेलियन खास तौर पर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Bihar Election:मोतिहारी में गरजे लालू यादव, बोले- कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता
 
बिहार डायरी और प्रकाशनों की बिक्री भी आकर्षण का केंद्र
इस पवेलियन में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का विस्तार से चित्रण किया गया है। साथ ही ‘बिहार डायरी’ की बिक्री भी की जा रही है, जिसे बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे हैं। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण पुस्तकें, पत्र और पत्रिकाएं भी यहां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके लिए एक अलग बिक्री केंद्र भी स्थापित किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed