सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News Anger erupted over non-construction of road in Barh subdivision villagers uprooted foundation stone

Bihar: ग्रामीणों ने उखाड़ फेंका शिलान्यास पट, कहा- तो वे नल के पाइप भी उखाड़ देंगे: आखिर क्यों भड़का आक्रोश?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाढ़ Published by: पटना ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Barh News: बाढ़ अनुमंडल के ढकबाहाचक गांव में सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने साधबाबा चौक के पास लगा शिलान्यास पट उखाड़ दिया। सड़क पर पानी और दुर्घटनाओं से परेशान लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Bihar News Anger erupted over non-construction of road in Barh subdivision villagers uprooted foundation stone
उखाड़ा गया शिलान्यास पट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत ढकबाहाचक गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया। साधबाबा चौक के पास लगे शिलान्यास पट को नाराज ग्रामीणों ने उखाड़कर सड़क किनारे फेंक दिया।

Trending Videos

 
सड़क पर बहता नाले का पानी बना परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि ढकबाहाचक गांव के पास सड़क पर हमेशा नाले का गंदा पानी बहता रहता है। इसी रास्ते से आसपास के कई गांवों के हजारों लोग रोजाना आवाजाही करते हैं। सड़क पर पानी जमा रहने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और कई बार बाइक व ऑटो सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
शिलान्यास के बाद शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य
स्थानीय लोगों के अनुसार, साधबाबा चौक पर दो से तीन साल पहले सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, लेकिन इसके बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय नेता केवल आश्वासन देते रहे और वर्षों तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी।
 
रात में उखाड़ा गया शिलान्यास पट
लगातार अनदेखी से नाराज कुछ ग्रामीणों ने रात के समय शिलान्यास पट को उखाड़कर सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया। उनका कहना है कि यदि सड़क का निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ तो वे आगे विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

पढ़ें- Bihar News: रिश्ते के चाचा ने की गला रेतकर 11 साल के भतीजे की हत्या, शव को बोरी में भरकर झाड़ी में फेंका
 
ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना के तहत पाइप तो बिछा दिए गए हैं, लेकिन कई वर्षों से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है। उनका कहना है कि यदि सप्लाई वाटर नहीं दिया गया तो वे नल के पाइप भी उखाड़कर फेंकने को मजबूर होंगे।
 
सड़क न बनने से भड़का गुस्सा
राणाबीघा गांव के कंचनपुर टोला निवासी अशोक साव ने बताया कि सड़क नहीं बनने और केवल शिलान्यास कर छोड़ दिए जाने से ढकबाहाचक गांव के करीब दस से बीस लोगों ने आक्रोश में आकर शिलान्यास पट उखाड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह बोर्ड लगभग एक साल पहले लगाया गया था और ढकबाहाचक व मंगरचक गांव के बीच से गुजरने वाली सड़क पर लगातार पानी जमा रहता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed