Bihar News: थाने के कमरे में मिला दरोगा के पत्नी का शव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप; जानें मामला
Bihar News: घटना की जानकारी मिलते ही सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टू) कुमार वैभव मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। फिलहाल दारोगा ज्ञानदीप कुमार और मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
विस्तार
सासाराम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करगहर थाना परिसर स्थित आवासीय कमरे में तैनात सब-इंस्पेक्टर ज्ञानदीप कुमार की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतका की पहचान वैशाली जिले की रहने वाली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर ज्ञानदीप कुमार अपने परिवार के साथ थाना परिसर में बने कमरे में रहते थे। उनकी शादी पिछले साल 18 नवंबर को हुई थी। शादी के लगभग 10 महीने बाद पत्नी का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
पढ़ें: भ्रामक प्रतिवेदन पर कमिश्नर ने DM से मांगा स्पष्टीकरण, कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा है मामला
घटना की जानकारी मिलते ही सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टू) कुमार वैभव मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। फिलहाल दारोगा ज्ञानदीप कुमार और मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
एसपी ने की पुष्टि
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।