Bihar News: मैथिली भाषा को मिले डिजिटल पहचान, राज्यसभा में संजय कुमार झा ने उठाई आवाज
सांसद संजय कुमार झा ने राज्यसभा में मैथिली भाषा के संरक्षण और डिजिटल उपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि मैथिली की प्राचीन तिरहुता/वैदेही लिपि को गूगल कीबोर्ड, एंड्रॉयड–iOS और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में शामिल किया जाए।
विस्तार
मैथिली भाषा के संरक्षण, संवर्धन और डिजिटल उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्यसभा में आज एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया।
मैथिली भाषा की प्राचीन लिपि (तिरहुता/ वैदेही) को गूगल कीबोर्ड, एंड्रॉयड–iOS और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शामिल करने के लिए जरूरी कदम उठाने का केंद्र सरकार… pic.twitter.com/VPzBA8GjCOविज्ञापन— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) December 17, 2025विज्ञापन
संजय कुमार झा ने बताया कि इस पहल से मैथिली भाषी लोग डिजिटल माध्यमों पर अपनी मातृभाषा का सहज और स्वाभाविक उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल हमारी समृद्ध भाषाई विरासत के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि देश-विदेश में रह रहे करोड़ों मैथिली भाषियों के लिए अपनी लिपि में डिजिटल अभिव्यक्ति को मजबूत करेगा। उन्होंने इसे डिजिटल समावेशन और मैथिली भाषा, तिरहुता/वैदेही लिपि, और मिथिला की समृद्ध भाषाई विरासत के संरक्षण की दिशा में एक कदम करार दिया।