{"_id":"6953fe3dfc5ab12bc90deb33","slug":"schools-in-patna-to-remain-closed-until-january-2nd-dm-order-bihar-weather-forecast-for-the-next-four-days-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: ठंड के कारण पटना के स्कूल अब दो जनवरी तक बंद, DM ने दिया आदेश; जानिए अगले चार दिन तक कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: ठंड के कारण पटना के स्कूल अब दो जनवरी तक बंद, DM ने दिया आदेश; जानिए अगले चार दिन तक कैसा रहेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 30 Dec 2025 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna School News: बिहारवासियों को ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। पटना समेत कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति है। पटना में सर्द हवा हाड़ कंपा रही है। तीन जनवरी तक ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं। खराब मौसम को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
पटना में स्कूल बंद।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में हांड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। पटना में आज हल्की धूप निकली लेकिन ठिठुरन कम नहीं हुई। राज्य का न्यूनतम तापमान 7.7 से 12.6 सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। इसका सीधा असर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। इस कारण पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एस.एम ने वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल दो जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 31 दिसंबर से लागू होगा।
Trending Videos
पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम के अनुसार, जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में आठवीं तक की कक्षाएं दो जनवरी बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह दस बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। वहीं प्री बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। इससे पहले पटना डीएम ने बढ़ते ठंड को देखते हुए दो बार स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar News: अब पटनावासियों को जल्द मिलेगी जाम से राहत, नीतीश सरकार इन सड़कों पर तेजी से कर रही काम
जानिए, अगले सात दिनों कैसा रहेगा बिहार का मौसम
अगले 7 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 31 दिसंबर को राज्य के उत्तरी तथा दक्षिण-पश्चिम जिलों के कुछ स्थानों पर भीषण शीत दिवस और उत्तर, दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। एक जनवरी को उत्तरी जिलों में शीत दिवस तथा अधिकांश जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा रहने की आशंका है। दो जनवरी को उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्व जिलों में शीत दिवस, जबकि तीन जनवरी तक उत्तर-पश्चिम एवं पूर्वी भागों में शीत दिवस जैसी स्थिति तथा उत्तरी व पूर्वी जिलों में घने कोहरे के आसार हैं। अगले चार से पांच दिनों तक कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।