{"_id":"697ded24d2af009ebb00a231","slug":"suspicious-death-of-married-woman-due-to-dowry-harassment-and-illicit-relationship-of-husband-rohtas-bihar-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3898763-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar news: आठ साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar news: आठ साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के चांदी गांव में शादी के करीब आठ साल बाद एक विवाहिता संजू कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने पति समेत सास, ससुर, ननद और जेठानी पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमा लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी गांव में शादी के लगभग आठ साल बाद एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान चांदी गांव निवासी अरुण कुमार पासवान की पत्नी संजू कुमारी के रूप में हुई है। संजू के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घटना को लेकर मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है और इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया है।
Trending Videos
अवैध संबंध और दहेज प्रताड़ना का आरोप
कैमूर जिले के मदनपुरा गांव के रहने वाले मायके पक्ष ने पति समेत सास, ससुर, ननद और जेठानी पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने और मारपीट के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतका के पति का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। आरोप है कि शुक्रवार की रात सभी परिवार वालों ने मिलकर संजू की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई बार कराया गया था समझौता
मृतका के भाई मनोज कुमार के अनुसार, दहेज प्रताड़ना और पति के अवैध संबंध से तंग आकर उनकी बहन कई बार मायके आ चुकी थी। हर बार परिवार और समाज के लोगों की मदद से समझौता कराया गया और बहन को समझा-बुझाकर वापस ससुराल भेज दिया जाता था। लेकिन इस बार ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का आरोप है कि संजू के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। कान के पीछे से खून बह रहा था और गर्दन सहित अन्य अंगों पर भी खरोंच के निशान थे। परिजनों का यह भी कहना है कि उनकी बहन की गर्दन तोड़ी गई है, जिससे यह मामला एक सुनियोजित हत्या का प्रतीत होता है। वहीं, काराकाट थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार, प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि की जाएगी।
