सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Prashant Kishore speaks on if he will resign form JDU or not

नीतीश से मुलाकात कर प्रशांत किशोर बोले- नागरिकता कानून को लेकर अपने बयान पर हूं कायम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अमित मंडल Updated Sat, 14 Dec 2019 07:28 PM IST
विज्ञापन
Prashant Kishore speaks on if he will resign form JDU or not
नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
विज्ञापन
जनता दल यू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर सस्पेंस बढ़ा दिया है। नागरिकता कानून पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे जो कहना था मैंने बोल दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ही इस पर किसी तरह का बयान दूंगा। 
Trending Videos

 
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर मेरा स्टैंड पहले जैसा ही है। मैंने इसे सार्वजनिक रूप से कहा था, सिर्फ नीतीश कुमार को ही नहीं बल्कि सभी से कहा था। 



बता दें कि जदयू ने नागरिकता बिल पर संसद में सरकार का साथ दिया था। हालांकि इसे लेकर पार्टी में ही विरोध के स्वर उठे। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा था कि बिल को समर्थन देने से मैं निराश हूं। प्रशांत किशोर ने निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि विधेयक लोगों से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। वहीं, वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने भी इसपर पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठाए थे। 

अब एके के लिए काम करेंगे पीके, सिसोदिया बोले- अबकी बार 67 पार

लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था- जदयू के नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने से निराश हुआ। यह विधेयक नागरिकता के अधिकार से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है। पार्टी का नेतृत्व गांधी के सिद्धांतों को मानने वाला है। 

इसके बाद से ही चर्चा है कि पीके पार्टी छोड़ सकते हैं। अब खबर ये आई है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए काम करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में  उन्होंने नीतीश कुमार के लिए रणनीतिकार की भूमिका अदा की थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed