Bihar: किशनगंज में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जमीन विवाद में सुपारी से हत्या का आरोप; 6 हिरासत में
Bihar: मृतक के भाई मोहम्मद शाकिर ने भीड़ के दावे को खारिज करते हुए हत्या को पूर्व नियोजित बताया है। उनका कहना है कि यह घटना एक जमीन विवाद से जुड़ी है, जो कोर्ट में विचाराधीन था। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबरी पंचायत के वार्ड संख्या-3 डूबाडांगी में मंगलवार को चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सब्बीर आलम के रूप में हुई है, जो दिघलबैंक थाना क्षेत्र के सुखानदिघी वार्ड संख्या-7 का निवासी था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सब्बीर को चोरी करते पकड़ा गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सब्बीर की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
परिजनों का आरोप: सुपारी देकर करवाई गई हत्या
मृतक के भाई मोहम्मद शाकिर ने भीड़ के दावे को खारिज करते हुए हत्या को पूर्व नियोजित बताया है। उनका कहना है कि यह घटना एक जमीन विवाद से जुड़ी है, जो कोर्ट में विचाराधीन था। शाकिर ने आरोप लगाया कि जाफर नामक व्यक्ति को एक लाख रुपये की सुपारी देकर सब्बीर की हत्या करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सब्बीर जमीन विवाद में कोर्ट में नियमित रूप से पेशी पर जाता था और पैरवी कर रहा था।
पढ़ें: नाग पंचमी पर भागलपुर में उमड़ी श्रद्धा, महिलाओं ने शिवलिंग व नाग देवता पर चढ़ाया दूध और गंगाजल
मृतक पर दर्ज थे आपराधिक मामले
पुलिस के मुताबिक, मृतक सब्बीर के खिलाफ दिघलबैंक थाने में पूर्व से तीन आपराधिक मामले दर्ज थे। हालांकि, पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि घटना भीड़ के गुस्से में हुई या इसे सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार और बहादुरगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है, ताकि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।