{"_id":"68dd2b86d7960e6ec80b43f0","slug":"bihar-body-of-55-year-old-man-found-in-canal-in-kishanganj-missing-for-3-days-news-in-hindi-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: किशनगंज में नहर से मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का शव, 3 दिनों से था लापता; शादियों में ढोल नगाड़े बजाता था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: किशनगंज में नहर से मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का शव, 3 दिनों से था लापता; शादियों में ढोल नगाड़े बजाता था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 01 Oct 2025 06:54 PM IST
सार
Bihar: पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि शव की पहचान की पुष्टि हो गई है। इस मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
मृतक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया ग्राम पंचायत के विद्दीभिटा गांव के समीप एक नहर में एक शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
Trending Videos
इधर पौआखाली और सुखानी थाना की पुलिस प्रशासन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह के अनुसार, शव की पहचान तिलकराम के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय माधु राम के पुत्र थे और किशनगंज जिले के सुखानी थाना अंतर्गत मालिनगांव ग्राम पंचायत के सालगुड़ी वार्ड नंबर 14 के निवासी थे। तिलक राम ढोल नगाड़े बजाने का काम करते थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि तिलक राम बीते 3 दिनों से अपने घर से लापता थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुखानी थाने में दर्ज कराई गई थी। परिवार उनकी तलाश कर रहा था।
पढ़ें: दो दिन पहले जेल से छूटे युवक का मिला शव, हत्या की जताई गई आशंका; पुलिस जांच में जुटी
वहीं पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि शव की पहचान की पुष्टि हो गई है। इस मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंजतार कर रही है। इधर इस घटना से परिजनो सहित इलाके में कोहराम मच गया है।