Bihar: किशनगंज में नदी किनारे मिला युवक का शव, बंगाल के चोपड़ा का रहने वाला था मृतक; दोस्तों संग निकला था
Bihar: सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, बंगाल से मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार, हमीदुल शुक्रवार रात अपने एक दोस्त के बुलावे पर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।

विस्तार
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुबानोची पंचायत के डांगापाड़ा इलाके में रविवार को नदी किनारे एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र स्थित चीतलघाटा गांव निवासी 22 वर्षीय हमीदुल इस्लाम के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, बंगाल से मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार, हमीदुल शुक्रवार रात अपने एक दोस्त के बुलावे पर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब युवक की खोजबीन शुरू की और कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और मृतक की बाइक आमबाड़ी इलाके में एक सुनसान स्थान से बरामद की। इसके बाद रविवार दोपहर उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना प्रभारी अंजय अमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बंगाल पुलिस की टीम भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। पोठिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पढ़ें: कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन का 23 जून को CM करेंगे लोकार्पण, पथ निर्माण मंत्री बोले- नया अध्याय लिखेगा
थाना प्रभारी अंजय अमन ने बताया कि शव कई घंटों से पानी में रहने के कारण बुरी स्थिति में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।