सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Election 2025 Owaisi Slams PM Modi in Kishanganj Says 56 Came and Went but AIMIM Remains Strong

Bihar Election: '56 आए और चले गए, लेकिन मजलिस कमजोर नहीं पड़ी', किशनगंज में बरसे ओवैसी; पीएम मोदी पर भी बिफरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 25 Sep 2025 05:54 PM IST
सार

Owesi In Kishanganj: ओवैसी ने किशनगंज के सौंथा में एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज मैं दोबारा आपके पास आया हूं। मैं मर जाऊंगा, मजलिस रहेगा। अख्तरूल ईमान नहीं रहेगा, लेकिन मजलिस रहेगी। 

विज्ञापन
Bihar Election 2025 Owaisi Slams PM Modi in Kishanganj Says 56 Came and Went but AIMIM Remains Strong
असदुद्दीन ओवैसी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज में अपने चार दिवसीय सीमांचल न्याय यात्रा के तहत AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को पहुंचे। उनका आज का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा, जिसमें कुल 11 स्थानों पर जनसभाएं और बैठकें शामिल थीं। यात्रा किशनगंज के साथ-साथ अररिया जिले के कुछ क्षेत्रों तक फैली हुई थी और लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

Trending Videos

यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे किशनगंज के रूईधासा मैदान से होनी थी, लेकिन ओवैसी अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटा लेट पहुंचे। रूईधासा के बाद हलीम चौक और मस्तान चौक में जनसभाओं को संबोधित किया। इसके बाद वे कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए। कोचाधामन में दोपहर 1:30 बजे तक रहमतपाड़ा, कजलामोनी, सौंथा हाट और शीतलनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ओवैसी अररिया जिले के जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में रानी गंज, भेभड़ा चौक और तारुण चौक में जनता को संबोधित किया। शाम को करीब 5 बजे बैरगाछी जीरो माइल और गोरी चौक में उनके अंतिम कार्यक्रम थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: पटना में अज्ञात युवती का शव बरामद, गंगा में डूबने से युवक की मौत; बड़ी घटना

क्या कहा ओवैसी ने 
ओवैसी के आगमन को लेकर जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके बयान और कार्यक्रम पर तंज कसते रहे। ओवैसी ने किशनगंज के सौंथा में एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज मैं दोबारा आपके पास आया हूं। मैं मर जाऊंगा, मजलिस रहेगा। अख्तरूल ईमान नहीं रहेगा, लेकिन मजलिस रहेगी। जो लोग मजलिस को छोड़कर गए और सोच रहे हैं कि मजलिस कमजोर पड़ जाएगी, उनके लिए बता दूं कि 56 आए और गए। सीमांचल सबसे पिछड़ा इलाका है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी हमेशा विकास का नारा लगाते हैं, लेकिन जब सीमांचल आते हैं, तो RSS की टोपी और कपड़ा पहनकर आते हैं। उन्हें यह घुसपैठिए नजर आते हैं। नरेंद्र मोदी उस महिला बांग्लादेशी को बाहर निकाल दें, जिसे आप दिल्ली से लाकर रखे हैं। आप सीमांचल पर आंख उठाकर नहीं देख पाएंगे और यहां की जनता को बदनाम नहीं कर सकते।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed