किशनगंज में तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
Bihar: मृतक की पहचान कुरलीकोर्ट निवासी 22 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

विस्तार
किशनगंज में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर का चक्का बाइक सवार के ऊपर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, किशनगंज भेज दिया।
पढ़ें: क्रिप्टो में बदलकर 101 करोड़ विदेश भेजने वाला पिता-पुत्र गिरफ्तार, चाइनीज लोन एप से होती थी ठगी; जानें
मृतक की पहचान कुरलीकोर्ट निवासी 22 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आदर्श थाना ठाकुरगंज के अध्यक्ष मकसूद आलम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।