Bihar News: रिश्वत लेते दरोगा हो गया वायरल, पुलिस ने किया निलंबित; जमीन विवाद के निपटारे में खुद फंस गए
कटिहार के प्राणपुर थाना में पदस्थापित एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच जारी है।
विस्तार
कटिहार पुलिस की साख को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। प्राणपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा जमीन विवाद के एक मामले के निपटारे के बदले पांच हजार रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दरोगा को आनन-फानन में निलंबित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि यह मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के जल्ला हरेरामपुर गांव का है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी।
आरोप सही पाए गए
आरोप है कि इसी विवाद के निपटारे के नाम पर पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने एक पक्ष से पांच हजार रुपये की रिश्वत ली। किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय स्तर पर प्राथमिक जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद दरोगा पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एएसपी अभिजीत सिंह ने स्पष्ट कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशिक्षणरत शिक्षक की मौत से मचा हड़कंप, प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना का लगा आरोप; जांच शुरू
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस से न्याय की उम्मीद की जाती है, लेकिन जब वही रिश्वत मांगने लगे तो आम जनता कहां जाए। लोगों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
फिलहाल पूरे मामले की विभागीय जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।