Bihar News: आई लव मोहम्मद बैनर विवाद, पूर्णिया में शांति कायम; अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
Bihar News: एसडीपीओ ने बताया कि अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे विवाद के पीछे कौन लोग थे।
विस्तार
पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में 'आई लव मोहम्मद' नाम का बैनर लगाने और उसे नोचने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। मामला जोगी चक सोसा और मुगल टोली गांव की सीमा का है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। वर्तमान में क्षेत्र में शांति का माहौल है।
प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दोनों समुदायों के तीन लोगों की पहचान हुई है। फुटेज में आठ से नौ नाबालिग भी दिखाई दे रहे हैं। शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों और पहचाने गए युवकों को सोसा ठाकुरबाड़ी परिसर में बुलाया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है और लिखित रूप से शांति बनाए रखने का बॉन्ड भरवाया जा रहा है।
सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर ने स्पष्ट किया कि विवाद केवल पोस्टर लगाने और हटाने को लेकर था। पहले एक युवक ने पोस्टर लगाया, दूसरे ने उसे हटाकर दूसरी जगह लगाया और तीसरे ने फिर से हटा दिया। इसके बाद डायल-112 पर पथराव की भ्रामक सूचना फैलाई गई। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर न तो पथराव हुआ और न ही किसी तरह की गाली-गलौज। पूरी तरह शांति का माहौल था।
पढ़ें: सीएम नीतीश ने राघोपुर में गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा- बेरोजगारी दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया
एसडीपीओ ने बताया कि अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे विवाद के पीछे कौन लोग थे। तनाव की खबर मिलते ही सदर डीएसपी ज्योति शंकर और अंचलाधिकारी के. नगर दिवाकर कुमार के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस मौके पर पहुँची। इनमें मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत, के. नगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल, कामाख्या ओपी प्रभारी राहुल कुमार और टाउन थाना पुलिस बल शामिल थे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से प्रशासन ने माहौल को शांत किया। मौके पर गोआसी मुखिया एवं सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजूर बैग, राजद प्रखंड अध्यक्ष आफताब आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।