Bihar: किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चोरी के आरोपी को छुड़ाया; महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
Bihar Crime News Today: हमले में महिला ASI पुष्पांजलि भारती और तीन प्रशिक्षु ASI सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार और नीतीश कुमार घायल हो गए। हमले के दौरान महिलाओं की भीड़ ने पुलिस टीम को झाड़ू और डंडों से हमला किया।

विस्तार
किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा रेड लाइट एरिया में रविवार दोपहर पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस 15 लाख रुपए की चोरी के मामले में आरोपी कादिर को पकड़ने गई थी, लेकिन आरोपी के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया।

हमले में महिला ASI पुष्पांजलि भारती और तीन प्रशिक्षु ASI सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार और नीतीश कुमार घायल हो गए। हमले के दौरान महिलाओं की भीड़ ने पुलिस टीम को झाड़ू और डंडों से हमला किया। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि बीते 26 अगस्त को विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी हुई थी। जांच में आरोपी कादिर का नाम सामने आया था। कादिर और उसका परिवार शराब और ड्रग्स की तस्करी में भी संलिप्त हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने एक अन्य आरोपी महिला शहनाज बेगम को हिरासत में लिया है। CCTV फुटेज की जांच के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।