सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar: RJD MLA Saud Alam laid the foundation stone for projects worth crores, took a dig at Asaduddin Owaisi

Bihar: राजद विधायक सऊद आलम ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज; कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 30 Sep 2025 05:38 PM IST
सार

Bihar News: राजद विधायक सऊद आलम ने अपने विधानसभा टिकट को लेकर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि जिले के अन्य चारों विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में उनके विधानसभा क्षेत्र में अधिक विकास कार्य हुए हैं। 

विज्ञापन
Bihar: RJD MLA Saud Alam laid the foundation stone for projects worth crores, took a dig at Asaduddin Owaisi
राजद विधायक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज में राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास मंगलवार शाम को किया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, मदरसा भवन और पुल निर्माण कार्य शामिल हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

Trending Videos


शिलान्यास की गई परियोजनाओं में नगर पंचायत पौआखाली के अंतर्गत सिमलबारी मीरीभिट्टा मदरसा भवन का निर्माण कार्य प्रमुख है। इसके अतिरिक्त, ज़ीरनगाछ पंचायत में मदरसा इस्लामिया समशूल उलूम, निचितपुर भवन का निर्माण भी शुरू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


भोलमारा पंचायत के वार्ड 9 और भोगडाबर पंचायत के बाखोटोली में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य और इसी पंचायत के वार्ड 9 में भी पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं छैतल पंचायत के दिघली ग्राम में कीना के घर के निकट एक आरसीसी कलभर्ट का निर्माण किया जाएगा। कनकपुर पंचायत में PMGSY सड़क से कब्रिस्तान जाने वाली सड़क का निर्माण होगा। वहीं भातगांव पंचायत के गलगलिया ठीकाबस्ती में बॉर्डर सड़क के निकट एक और आरसीसी कलभर्ट का निर्माण होगा।

पढे़ं:  मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर धमकी, बांका का युवक लुधियाना से गिरफ्तार; जानें

इस अवसर पर राजद विधायक सऊद आलम ने अपने विधानसभा टिकट को लेकर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि जिले के अन्य चारों विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में उनके विधानसभा क्षेत्र में अधिक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मौजूदा राजद विधायक होने के नाते ठाकुरगंज से महागठबंधन का टिकट उन्हें ही मिलेगा।

असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही स्पष्ट किया था कि यदि AIMIM गठबंधन में शामिल होना चाहती थी, तो ओवैसी को स्वयं उनसे बात करनी चाहिए थी। उन्होंने AIMIM के लोगों पर ढोल-नगाड़ों के साथ गठबंधन में शामिल होने का नाटक करने का आरोप लगाया और कहा कि वे केवल हंगामा करने गए थे, उनका गठबंधन में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था। तेज प्रताप यादव के राजद से अलग होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि हर घर में थोड़ी-बहुत नाराजगी होती है। उन्होंने इसे आपसी मामला बताते हुए कहा कि वे लोग इसे स्वयं सुलझा लेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed