Bihar: पूर्णिया के धमदाहा में दर्दनाक हादसा, शराब माफिया की तेज रफ्तार कार ने 3 नाबालिगों को कुचला; दो की मौत
Bihar News: धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मौके से कार जब्त कर ली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
विस्तार
पूर्णिया जिले के धमदाहा में शराब माफियाओं की तेज रफ्तार कार ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन नाबालिगों को बेरहमी से कुचल दिया। यह घटना धमदाहा-भवानीपुर स्टेट हाइवे पर माधव नगर कॉलेज के पास घटी। हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद इलाके में गम और गुस्से का माहौल व्याप्त है, और स्थानीय लोगों ने दोषी शराब तस्करों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। मृतकों की पहचान राजनंदनी कुमारी (19 वर्षीय) जो बीएचयू (BHU) की छात्रा थी। मोनिका कुमारी (11 वर्षीय) जो नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी। वहीं, घायल छात्र की पहचान रूपक हेंब्रम के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद, शराब माफिया अपनी शराब लदी कार घटनास्थल पर छोड़कर तुरंत फरार हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि ये तस्कर अवैध शराब लेकर जा रहे थे और तेज रफ्तार में होने के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने करीब 4 घंटे तक सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शराब माफियाओं की तुरंत गिरफ्तारी और पुलिस की कथित लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीओ, डीएसपी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
पढ़ें: सीवान में सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; परिजनों में कोहराम
वहीं धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मौके से कार जब्त कर ली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी ओर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शराबबंदी के बावजूद इलाके में शराब माफियाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, और पुलिस की लापरवाही के कारण ही मासूमों को अपनी जान गँवानी पड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचीं, जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह परिजनों के साथ हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।