शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम: कटिहार में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- आजादी के महानायक जैसे हैं राहुल गांधी
Supriya Srinet Statement: शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में बिहार के कटिहार जिले में सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी आजादी के महानायक जैसे हैं।
विस्तार
कटिहार में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी आजादी के महानायक जैसे हैं। बता दें कि दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को लेकर सरकार के इशारे पर प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं देने के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, बिहार में अब सरकार डर गई है। इसलिए राहुल गांधी को युवाओं से संवाद करने पर भी रोका जा रहा है।
उन्होंने तल्ख़ अंदाज में राज्य के जदयू और भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आजादी के महानायकों ने जैसे देश की आजादी के लिए लड़कर आजादी लिया था, उसी तरह कांग्रेसी राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे बिहार के युवाओं के लिए शिक्षा और न्याय के लेकर संघर्ष के लिए तैयार हैं। अगर इसको लेकर किसी तरह से बिहार सरकार द्वारा बाधा पहुंचने की कोशिश किया जाएगा तो कांग्रेस और राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्व विभाग की योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु मंत्री लेंगे जिले में जायजा, ADM-DCLR रहेंगे मौजूद
कांग्रेस के फायर ब्रांड प्रवक्ता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीजफायर को लेकर अमेरिका के दखल अंदाजी पर भी सरकार को घेरा। बताते चलें पूरे बिहार में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को लेकर आज कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कटिहार के प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर महेशपुर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
'कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद पूरी तरीके से फ्लॉप'
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संविधान को हाथों में लेकर घूमने वाले नेता स्वंय अपनी मर्यादाओं का उलंघन करते हैं। जो उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। राहुल गांधी के प्रति देश के लोगों का विश्वास शून्य हो गया है। मंत्री ने दरभंगा में आयोजित कांग्रेस के शिक्षा न्याय संवाद को पूरी तरीके से फेल बताया है।
यह भी पढ़ें: पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पर मिल रही एकमुश्त छूट, निबंधन, फिटनेस और अतिरिक्त फीस आदि में डिस्काउंट
राहुल गांधी ने मोगलपुरा स्थित आंबेडकर छात्रावास में राजनीतिक गतिविधियां करके शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने का कार्य किया है। यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति ही नौटंकी पर आधारित है। उन्हें न युवाओं की चिंता है, न देश की। उन्हें केवल मंच, कैमरा और स्क्रिप्ट चाहिए। यह वही पार्टी है, जिसने हमेशा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को अपमानित किया और अब उनके नाम पर राजनीति कर रही है।
कांग्रेस ने टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति ली थी। परंतु राहुल गांधी द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के आंबेडकर छात्रावास में सभा करना नियमों और प्रक्रिया की सीधी अवहेलना है। उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है, राहुल गांधी की मनमानी से नहीं। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का दरभंगा दौरा पूरी तरह विफल रहा। जनता ने एक बार फिर बता दिया कि दरभंगा की धरती तर्क, तपस्या और शिक्षा की भूमि है। यहां दिखावटी राजनीति नहीं चलेगी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इन अवसरवादी नेताओं को करारा जवाब देगी।