{"_id":"696c873b49a01b3851008c85","slug":"elderly-woman-and-man-killed-in-fatal-road-accident-while-returning-from-purnia-court-purnea-news-c-1-1-noi1375-3854831-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पूर्णिया में कोर्ट से तारीख कर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, महिला सहित दो की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पूर्णिया में कोर्ट से तारीख कर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, महिला सहित दो की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: पूर्णिया के डगरूआ में कोर्ट से तारीख कर लौट रहे बाइक सवार महिला और पुरुष को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्णिया GMCH में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया जिले में शनिवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोनी टोल प्लाजा के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला और पुरुष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद एनएच पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतकों की पहचान डगरूआ के दरियारपुर पंचायत अंतर्गत चकदो गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल करीम की पत्नी तैजुन निशा (60 वर्ष) और मोहम्मद काफिल के पुत्र मोहम्मद अहसान (55 वर्ष) के रूप में हुई है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि दोनों शनिवार को एक ही बाइक पर सवार होकर किसी मामले में तारीख (पेशी) के लिए पूर्णिया कोर्ट आए थे। देर शाम जब वे अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर वापस गांव लौट रहे थे, तभी दालकोला चेक पोस्ट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: समस्तीपुर पहुंचे दरभंगा प्रमंडल के नए डीआईजी, अपराध व सीएम कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की
मृतक तैजुन निशा के बारे में बताया गया कि उनके पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी, अब उनकी मौत से घर में कोई सहारा नहीं बचा है। वहीं मो. अहसान के परिजनों ने धार्मिक या व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है, जिसे लेकर पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है।