Bihar News: फारबिसगंज के आंबेडकर आवासीय विद्यालय में दर्दनाक हादसा, 11वीं के छात्र की डूबने से हुई मौत
Bihar: फारबिसगंज के आंबेडकर आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं के छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। खेलते समय वस्तु निकालने गया छात्र गहरे पानी में चला गया।
विस्तार
अररिया के फारबिसगंज स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं के एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र विद्यालय परिसर के आसपास अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान एक वस्तु पास स्थित पानी में गिर गई। उसे निकालने के प्रयास में छात्र गहरे पानी में चला गया। तैरना न आने और समय रहते मदद नहीं मिल पाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। छात्र का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। सहपाठी छात्र भी गहरे सदमे में हैं। पूरे विद्यालय परिसर में मातमी माहौल बना हुआ है।
पहले की घटना ने भी बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी विद्यालय में एक युवक की मौत का मामला सामने आ चुका है, जिसमें फांसी लगाकर जान देने की बात सामने आई थी। उस मामले में जांच के दौरान नशे से जुड़ी बातें भी सामने आई थीं। हालांकि, उस घटना को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने आए थे। लगातार दो गंभीर घटनाओं ने विद्यालय प्रशासन की भूमिका और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है।
पढे़ं: विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के स्थापना दिवस समारोह में कैसे जाएंगे? देख लें रूट मैप
सुरक्षा और निगरानी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि आवासीय विद्यालय होने के बावजूद छात्रों की गतिविधियों पर पर्याप्त निगरानी नहीं रखी जा रही है। परिसर के आसपास खुले पानी के स्रोत, सुरक्षा घेराबंदी का अभाव और नियमित निरीक्षण न होना ऐसी घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं।
जांच और कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू किए जाने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और निगरानी को प्राथमिकता देना कितना आवश्यक है।