{"_id":"68d63063343dff1417001cc5","slug":"horrific-road-accident-in-katihar-uncle-and-nephew-killed-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: कटिहार में भयानक सड़क हादसा, चाचा-भतीजा की मौत, नेशनल हाईवे पर लगा घंटों जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: कटिहार में भयानक सड़क हादसा, चाचा-भतीजा की मौत, नेशनल हाईवे पर लगा घंटों जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटिहार
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 26 Sep 2025 11:49 AM IST
सार
कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजा मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद गुलजार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सड़क किनारे बांस से बैरिकेडिंग बनाने का काम कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें कुचल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। घटना 27 सितंबर को हुई। बताया गया है कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर समेली में सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारी चल रही थी। इसी क्रम में मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद गुलजार, जो रिश्ते में चाचा और भतीजा हैं, सड़क किनारे बांस से बैरिकेडिंग बनाने का काम कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों मजदूर मौके पर ही मौत हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कार्पियो चालक घटना के बाद गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे 31 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यातायात घंटों प्रभावित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें: रील्स के फेर में अबतक की सबसे बड़ी घटना; गयाजी में एक साथ नौ लोग डूबे, पांच की हुई मौत
मृतक के परिजन मोहम्मद आलमगीर ने कहा, “हमारे घर का चिराग बुझ गया है, परिवार पूरी तरह टूट चुका है। प्रशासन से हमारी मांग है कि तुरंत उचित मुआवजा और परिवार के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाए।” पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार स्कार्पियो चालक की तलाश तेज कर दी है। प्रशासन ने भी कहा कि मृतक परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कार्पियो चालक घटना के बाद गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे 31 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यातायात घंटों प्रभावित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: रील्स के फेर में अबतक की सबसे बड़ी घटना; गयाजी में एक साथ नौ लोग डूबे, पांच की हुई मौत
मृतक के परिजन मोहम्मद आलमगीर ने कहा, “हमारे घर का चिराग बुझ गया है, परिवार पूरी तरह टूट चुका है। प्रशासन से हमारी मांग है कि तुरंत उचित मुआवजा और परिवार के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाए।” पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार स्कार्पियो चालक की तलाश तेज कर दी है। प्रशासन ने भी कहा कि मृतक परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है।