{"_id":"68dc9e1b41430729d404df76","slug":"in-purnia-drug-addiction-claimed-the-life-of-a-father-who-was-stabbed-to-death-by-his-son-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 1000 रुपये न मिलने पर बेटे ने मारी पिता को चाकू, हुई मौत, मची सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 1000 रुपये न मिलने पर बेटे ने मारी पिता को चाकू, हुई मौत, मची सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पूर्णिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 01 Oct 2025 08:54 AM IST
सार
पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय स्मैक के आदी बेटे अमित ने अपने ही पिता संजय साह को चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पिता द्वारा घर खर्च के लिए 1000 रुपये न दे पाना बताई जा रही है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नशे की लत का खौफनाक अंजाम पूर्णिया में सामने आया है। जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में एक स्मैक के आदी बेटे ने अपने ही पिता को बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की वजह बेहद हैरान करने वाली है – पिता द्वारा घर खर्च के लिए महज 1000 रुपये न दे पाना।
मृतक की पहचान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सधुआ कटरिया निवासी संजय साह के रूप में की गई है। संजय साह वर्षों से बर्तन की फेरी लगाकर अपना और परिवार का पेट पाल रहे थे। आरोपी बेटा अमित, जो स्मैक का भयंकर आदी बताया गया है, पिता से पैसे मांग रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, संजय साह घर चलाने के लिए हर महीने 1000 रुपये देते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कुछ महीनों से यह राशि नहीं दे पा रहे थे। इसी बात को लेकर सोमवार को भी अमित ने पिता से गाली-गलौज की थी, जिस पर पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया था।
पढ़ें: बहू की पिटाई कर रहा था सनकी बेटा, बचाने पहुंचे मां-बाप पर हमला...मां की मौत; पिता गंभीर घायल
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर को आरोपी अमित ने पैसे न मिलने पर फिर से झगड़ा शुरू किया। नशे की हालत में अमित ने घर में रखा चाकू उठाया और सीधे पिता संजय साह के सीने में वार कर दिया। लहूलुहान पिता वहीं जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना पर टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संजय साह को रेफरल अस्पताल, रुपौली ले जाया गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा अमित मौके से फरार हो गया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। टीकापट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी अमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Trending Videos
मृतक की पहचान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सधुआ कटरिया निवासी संजय साह के रूप में की गई है। संजय साह वर्षों से बर्तन की फेरी लगाकर अपना और परिवार का पेट पाल रहे थे। आरोपी बेटा अमित, जो स्मैक का भयंकर आदी बताया गया है, पिता से पैसे मांग रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, संजय साह घर चलाने के लिए हर महीने 1000 रुपये देते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कुछ महीनों से यह राशि नहीं दे पा रहे थे। इसी बात को लेकर सोमवार को भी अमित ने पिता से गाली-गलौज की थी, जिस पर पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बहू की पिटाई कर रहा था सनकी बेटा, बचाने पहुंचे मां-बाप पर हमला...मां की मौत; पिता गंभीर घायल
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर को आरोपी अमित ने पैसे न मिलने पर फिर से झगड़ा शुरू किया। नशे की हालत में अमित ने घर में रखा चाकू उठाया और सीधे पिता संजय साह के सीने में वार कर दिया। लहूलुहान पिता वहीं जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना पर टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संजय साह को रेफरल अस्पताल, रुपौली ले जाया गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा अमित मौके से फरार हो गया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। टीकापट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी अमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।