Bihar News: इंसाफ की आस में डीएम के चरणों में फरियादी, फलका प्रखंड कार्यालय में दिखा भावुक दृश्य
कटिहार के फलका प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फरियादी अचानक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के पैर पड़कर न्याय की गुहार लगाने लगा।
विस्तार
कटिहार जिले के फलका प्रखंड कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब निरीक्षण के दौरान एक फरियादी अचानक जिलाधिकारी के पैर पड़कर न्याय की गुहार लगाने लगा। नव पदस्थापित जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार फलका प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी कुछ देर के लिए सकते में आ गए। फरियादी की पहचान छोटू कुमार सिंह के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह पिछले कई महीनों से एक जमीनी विवाद को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है।
फरियादी का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा उसके मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और लगातार टालमटोल कर उसे इधर-उधर घुमाया जा रहा है। इसी पीड़ा और निराशा के चलते उसने जिलाधिकारी के समक्ष सीधे अपनी बात रखने का फैसला किया और भावुक होकर उनके पैर पड़ गया।
अचानक उत्पन्न स्थिति में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने संयम और संवेदनशीलता का परिचय दिया। उन्होंने फरियादी को शांत कराया और पहले सामान्य स्थिति में आने की सलाह दी। इसके बाद डीएम ने उसकी पूरी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना।
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
जिलाधिकारी ने फरियादी को भरोसा दिलाया कि उसके मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीएम से मुलाकात के बाद फरियादी छोटू कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने उसकी बातों को गंभीरता से सुना है और उचित पहल का आश्वासन दिया है। मुलाकात के बाद फरियादी के चेहरे पर राहत साफ झलक रही थी। उसने कहा कि अब उसे इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है।
यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि आम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किस हद तक मजबूर होना पड़ता है। प्रशासनिक व्यवस्था में समय पर सुनवाई और त्वरित कार्रवाई की कमी के कारण लोग भावनात्मक कदम उठाने को विवश हो जाते हैं।
वहीं, जिलाधिकारी की तत्परता और संवेदनशील रवैये की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और समय पर समाधान हो, तो प्रशासन पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा।