{"_id":"68d35483a48f7c078607728f","slug":"owaisi-in-kishanganj-no-comment-on-pakistan-match-focus-on-seemanchal-justice-yatra-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीमांचल न्याय यात्रा के तहत किशनगंज पहुंचे ओवैसी, जानें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या कहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीमांचल न्याय यात्रा के तहत किशनगंज पहुंचे ओवैसी, जानें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या कहा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 24 Sep 2025 07:46 AM IST
सार
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार शाम सीमांचल न्याय यात्रा के लिए किशनगंज पहुंचे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और वे दफ्तरी पैलेस में ठहरे।
विज्ञापन
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार शाम सीमांचल न्याय यात्रा के तहत किशनगंज पहुंचे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वे शहर के दफ्तरी पैलेस में ठहरे। जानकारी के अनुसार, ओवैसी की यह यात्रा 24 से 27 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान वे सीमांचल के विभिन्न प्रखंडों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार पहले से ही शुरू हो चुका है और अख्तरुल इमान के नेतृत्व में काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नाव हादसा, नदी में पलटी 14 लोगों से भरी नाव, एक महिला की मौत; चार लापता
थर्ड फ्रंट के सवाल पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उम्मीद रखिए क्योंकि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है।” वहीं पाकिस्तान के मैच पर टिप्पणी से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि वे मैच नहीं देख रहे हैं, इसलिए इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नाव हादसा, नदी में पलटी 14 लोगों से भरी नाव, एक महिला की मौत; चार लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
थर्ड फ्रंट के सवाल पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उम्मीद रखिए क्योंकि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है।” वहीं पाकिस्तान के मैच पर टिप्पणी से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि वे मैच नहीं देख रहे हैं, इसलिए इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।