{"_id":"6975f19122b5c1a3a40ab949","slug":"purnea-shines-at-16th-national-voters-day-bags-top-national-award-for-excellence-in-election-management-purnea-news-c-1-1-noi1375-3879977-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति ने पूर्णिया DM अंशुल कुमार को दिया बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति ने पूर्णिया DM अंशुल कुमार को दिया बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Purnea News: पूर्णिया जिले का राष्ट्रीय स्तर पर डंका बजा है। यहां उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डीएम अंशुल कुमार को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड दिया है।
डीएम अंशुल कुमार को सम्मानित करते राष्ट्रपति
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया जिले के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि और गौरव का अध्याय लेकर आया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्णिया को चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया।
Trending Videos
पूर्णिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया। यह क्षण न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के प्रशासनिक हलके के लिए गौरव का विषय बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्णिया जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा किए गए निम्नलिखित कार्यों को देशव्यापी आदर्श माना है। चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष और तकनीक-आधारित बनाने में सफलता। निर्वाचन कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करना। चुनाव के दौरान तकनीकी चुनौतियों का प्रभावी समाधान और उत्कृष्ट फील्ड मैनेजमेंट।
पढ़ें- Bihar Crime: बांस काटने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; आरोपी महिला ने किया आत्मसमर्पण
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि यह सम्मान पूर्णिया की पूरी टीम के समर्पण, कठिन परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है। मैं जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारियों, कर्मियों, सहयोगी संस्थाओं और विशेष रूप से जागरूक जिलेवासियों को बधाई देता हूं। हमारी कार्यसंस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता ने ही हमें इस राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है। यह ऐतिहासिक पुरस्कार यह सिद्ध करता है कि पूर्णिया जिला प्रशासनिक दक्षता के मामले में देश के अग्रणी जिलों में शुमार है। इस उपलब्धि से भविष्य में निर्वाचन व्यवस्था को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन का संकल्प और मजबूत हुआ है।