{"_id":"68d35e89eec720e8190f1a02","slug":"purnia-medical-miracle-sonography-showed-3-delivery-4-daughters-born-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: मेडिकल मिरेकल! सोनोग्राफी में दिखे तीन और डिलीवरी में हुए चार, पूर्णिया में हुआ अनोखा प्रसव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: मेडिकल मिरेकल! सोनोग्राफी में दिखे तीन और डिलीवरी में हुए चार, पूर्णिया में हुआ अनोखा प्रसव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 24 Sep 2025 08:29 AM IST
सार
पूर्णिया जिले के बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक असाधारण घटना सामने आई, जहां 27 वर्षीय हसेरुन ने सामान्य प्रसव के जरिए एक साथ चार बच्चियों को जन्म दिया।
विज्ञापन
मां ने एक साथ चार बेटियों को दिया जन्म
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया जिले के बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक असाधारण घटना सामने आई, जहां एक महिला ने एक साथ चार स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया। इस दुर्लभ प्रसव को देखकर डॉक्टर और नर्सें भी हैरान रह गए और इसे चिकित्सा चमत्कार बताया जा रहा है। मामला बायसी प्रखंड के छतियान पोखरिया गांव का है।
27 वर्षीय हसेरुन को तेज प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति कैसर आलम बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। कैसर आलम ने बताया कि गर्भावस्था के सातवें महीने में ही उनकी पत्नी को दर्द शुरू हो गया था। पहले हुई सोनोग्राफी रिपोर्ट में गर्भ में तीन बच्चों की पुष्टि हुई थी, लेकिन डिलीवरी के समय सभी हैरान रह गए। हसेरुन ने एक के बाद एक चार बच्चियों को जन्म दिया और यह प्रसव सामान्य (नॉर्मल डिलीवरी) से हुआ।
पति कैसर आलम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तीन बच्चियों की बात सुनकर ही वे खुश थे, लेकिन जब चौथी बच्ची का जन्म हुआ तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने बताया कि यह डिलीवरी उनके लिए भी आश्चर्यजनक रही। उन्होंने कहा कि सभी चार बच्चों का सामान्य मार्ग से जन्म होना असाधारण है और यह उनका पहला अनुभव है जब उन्होंने एक साथ चार बच्चों का जन्म होते देखा। नर्स ने बताया कि डिलीवरी के बाद जच्चा और चारों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। नवरात्र के दौरान हुआ यह जन्म परिवार और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नाव हादसा, नदी में पलटी 14 लोगों से भरी नाव, एक महिला की मौत; चार लापता
इस डिलीवरी के बाद हसेरुन अब कुल आठ बच्चों की मां बन गई हैं, जिनमें दो बेटे और छह बेटियां शामिल हैं। इस घटना पर जीएमसीएच के डॉक्टर प्रणव प्रकाश ने कहा कि एक साथ चार बच्चों का जन्म होना बेहद दुर्लभ है और ऐसे मामलों में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने परिवार को आगे भी बच्चों की नियमित जांच और देखभाल करने की सलाह दी। इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही छतियान पोखरिया गांव के लोग और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचकर परिवार को बधाई देने लगे।
Trending Videos
27 वर्षीय हसेरुन को तेज प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति कैसर आलम बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। कैसर आलम ने बताया कि गर्भावस्था के सातवें महीने में ही उनकी पत्नी को दर्द शुरू हो गया था। पहले हुई सोनोग्राफी रिपोर्ट में गर्भ में तीन बच्चों की पुष्टि हुई थी, लेकिन डिलीवरी के समय सभी हैरान रह गए। हसेरुन ने एक के बाद एक चार बच्चियों को जन्म दिया और यह प्रसव सामान्य (नॉर्मल डिलीवरी) से हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति कैसर आलम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तीन बच्चियों की बात सुनकर ही वे खुश थे, लेकिन जब चौथी बच्ची का जन्म हुआ तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने बताया कि यह डिलीवरी उनके लिए भी आश्चर्यजनक रही। उन्होंने कहा कि सभी चार बच्चों का सामान्य मार्ग से जन्म होना असाधारण है और यह उनका पहला अनुभव है जब उन्होंने एक साथ चार बच्चों का जन्म होते देखा। नर्स ने बताया कि डिलीवरी के बाद जच्चा और चारों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। नवरात्र के दौरान हुआ यह जन्म परिवार और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नाव हादसा, नदी में पलटी 14 लोगों से भरी नाव, एक महिला की मौत; चार लापता
इस डिलीवरी के बाद हसेरुन अब कुल आठ बच्चों की मां बन गई हैं, जिनमें दो बेटे और छह बेटियां शामिल हैं। इस घटना पर जीएमसीएच के डॉक्टर प्रणव प्रकाश ने कहा कि एक साथ चार बच्चों का जन्म होना बेहद दुर्लभ है और ऐसे मामलों में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने परिवार को आगे भी बच्चों की नियमित जांच और देखभाल करने की सलाह दी। इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही छतियान पोखरिया गांव के लोग और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचकर परिवार को बधाई देने लगे।