किशनगंज में बांस की झाड़ियों से महिला का शव बरामद: दवा लेने गई थी सायरा बेगम, भूमि विवाद में हत्या की आशंका
Bihar: स्थानीय लोगों का कहना है कि सायरा बेगम का परिवार एक भूमि विवाद में उलझा हुआ था। ऐसे में इस हत्या को भूमि विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल से एक धारदार चाकू और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

विस्तार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झाला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-4 की रहने वाली 45 वर्षीय सायरा बेगम का शव बुधवार सुबह बांस की झाड़ियों में मिला। खेतों में धान रोपने जा रहे किसानों ने झाड़ियों में शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

परिजनों के मुताबिक सायरा बेगम मंगलवार की शाम करीब छह बजे दवा लेने के लिए पास के चौक गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। चिंतित परिजनों ने उन्हें कॉल किया, परंतु मोबाइल स्विच ऑफ मिला। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह उनकी लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सायरा बेगम के पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढ़ें: CM नीतीश ने जहानाबाद के बाराबर क्षेत्र में विकास कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
स्थानीय लोगों का कहना है कि सायरा बेगम का परिवार एक भूमि विवाद में उलझा हुआ था। ऐसे में इस हत्या को भूमि विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल से एक धारदार चाकू और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।
सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मो. इजहार आलम और सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।