{"_id":"68dba25792418c106b04c229","slug":"youth-forced-to-do-sit-ups-at-police-station-after-posting-pakistan-zindabad-slogan-in-whatsapp-group-in-purnea-purnea-news-c-1-1-noi1375-3464885-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना पड़ा भारी, पूर्णिया में युवक को थाने में करवाई गई उठक-बैठक; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना पड़ा भारी, पूर्णिया में युवक को थाने में करवाई गई उठक-बैठक; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 04:28 PM IST
सार
Bihar: मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को केवल माफी पर छोड़ने का विरोध किया। उनकी मांग पर, युवक से सार्वजनिक तौर पर गलती मानते हुए माफीनामा लिखवाया गया और थाने के परिसर में ही उससे उठक-बैठक करवाई गई। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
आरोपी युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखना पूर्णिया के एक युवक को भारी पड़ गया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया, जहां सार्वजनिक माफी के तौर पर उससे थाने में उठक-बैठक करवाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग युवक के इस कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। यह घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र की है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के मनोज कुमार मोनू ने बताया कि PURNEA MR GROUP नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में शौकत नाम के युवक ने पाकिस्तान की टीम का समर्थन करते हुए खुले तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया।
Trending Videos
इस देश विरोधी कमेंट के वायरल होते ही ग्रुप से जुड़े लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। साइबर पुलिस ने किया ट्रेस, थाने में गलती कबूल मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक खजांची थाना पुलिस और साइबर टीम तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने युवक की आईडी ट्रेस कर उसे कुछ ही देर में धर दबोचा। थाने लाए जाने पर युवक शौकत के अकल ठिकाने आए और उसने अपनी गलती स्वीकार की। उसने दोबारा ऐसी कोई हरकत न करने का आश्वासन भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बहू की पिटाई कर रहा था सनकी बेटा, बचाने पहुंचे मां-बाप पर हमला...मां की मौत; पिता गंभीर घायल
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को केवल माफी पर छोड़ने का विरोध किया। उनकी मांग पर, युवक से सार्वजनिक तौर पर गलती मानते हुए माफीनामा लिखवाया गया और थाने के परिसर में ही उससे उठक-बैठक करवाई गई। इस पूरे घटनाक्रम को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सार्वजनिक माफी मांगने और दोबारा गलती न दोहराने का वादा करने के बाद युवक को छोड़ दिया गया।वायरल वीडियो में युवक को उठक-बैठक करते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोग देश विरोधी नारे लगाने वाले इस युवक की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
