{"_id":"697209fafe951d5a350ca9c2","slug":"a-young-womans-body-was-found-hanging-in-gopalganj-and-the-police-are-investigating-fsl-team-conducted-saran-news-c-1-1-noi1232-3869386-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: गोपालगंज में फंदे से लटका मिला युवती का शव, बुधवार शाम को घर से हुई थी लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: गोपालगंज में फंदे से लटका मिला युवती का शव, बुधवार शाम को घर से हुई थी लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: जिले के परसौनी गांव की रहने वाली एक युवती का शव गांव के ही बांसवाड़ से बरामद हुआ है। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और हमेशा अपनी जान देने की बात करती रहती थी।
घटनास्थल की फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के चंवर से एक 19 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने फंदे से लटका हुआ बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता तथा एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किया।
Trending Videos
बुधवार देर शाम घर से निकली थी युवती
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव निवासी शेख शहाबुद्दीन की 19 वर्षीय पुत्री शमशीदा उर्फ सरला बुधवार की देर शाम घर से अचानक गायब हो गई। जिसके बाद स्वजन ने युवती के पड़ोस में जाने की आशंका को देखते हुए उस समय उसे नहीं ढूंढा। लेकिन काफी विलंब हो जाने के बाद जब स्वजन उसकी खोज करने लगे तो उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह गांव के बीच चंवर स्थित एक बांसवाड़ में शीशम के पेड़ से एक युवती का लटका हुआ शव देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उचकागांव पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव से बरामद हुआ फोन
सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, दरोगा रिंकी कुमारी व मंकेश्वर महतो ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद युवती की पहचान थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के शेख शहाबुद्दीन की 19 वर्षीय बेटी शमशीदा उर्फ सरला के रूप में की गई। युवती के दोनों हाथों पर जख्म के निशान पाए गए। जबकि युवती का फंदा लगा शव जमीन को छू रहा था। पुलिस ने युवती के कपड़े से एक मोबाइल भी बरामद किया है।
हमेशा जाने देने की बात करती थी युवती: परिजन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पहुंच कर एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर कई साक्ष्य जमा किया। मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ व थानाध्यक्ष के पूछताछ के क्रम में युवती के पिता व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जिसके कारण वह हमेशा अपनी जान देने की बात करती रहती थी।
ये भी पढ़ें: आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर मारपीट करने वाला मुखिया पति गिरफ्तार, SC/ST एक्ट के तहत दर्ज है केस
जांच में जुटी पुलिस
बुधवार की देर शाम अचानक घर से गायब हो गई। जिसकी खोजबीन करने पर बुधवार की रात तक उसका कोई पता नहीं चला था। वहीं गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए चंवर की तरफ गए तो युवती का शव फंदे से लटका मिला। समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी नहीं कराई गई थी। पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर युवती की हत्या हुई अथवा युवती ने आत्महत्या कर ली को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।