{"_id":"697a234c7fa7cab5480be292","slug":"an-out-of-control-motorcycle-met-with-an-accident-in-chhapra-bihar-resulting-in-the-death-of-one-young-man-on-the-spot-while-two-others-were-injured-saran-news-c-1-1-noi1370-3889470-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : सरस्वती विसर्जन से लौट रहे युवकों के साथ भीषण हादसा, सिक्स लेन पर बाइक पलटने से एक की मौत; दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : सरस्वती विसर्जन से लौट रहे युवकों के साथ भीषण हादसा, सिक्स लेन पर बाइक पलटने से एक की मौत; दो घायल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सारण
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : आज भी माता सरस्वती का विसर्जन हो रहा था। बाइक पर सवार दो लड़के विसर्जन से लौट रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज हुई। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले सड़क का नजारा देखकर लोग परेशान हो गए।
सारण पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के सारण जिले में दिघवारा थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित सिक्स लेन बाईपास पर देर शाम एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : बीच शहर में कचरा निस्तारण केंद्र बनने पर विरोध, कहा- सरकार लोगों की जान के साथ न करे खिलवाड़
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज रफ्तार बनी काल
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना चकनूर गांव के समीप पुल मार्ग पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुल पर चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक सीधे डिवाइडर या सड़क से टकराते हुए दूर तक घिसटती चली गई।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: यूजीसी बिल पर पीएम मोदी के साथ नहीं CM नीतीश की पार्टी, भाजपा में गतिरोध; जानिए क्या चल रहा बिहार में?
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक की पहचान दिघवारा के राइपट्टी मोहल्ला निवासी रंजीत महतो के पुत्र चंदन कुमार(18) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक शंकरपुर रोड निवासी भरत ठाकुर का पुत्र अभिषेक कुमार (18) है। अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। तीसरा युवक मामूली रूप से चोटिल हुआ है, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : जनसुराज नेता के खिलाफ लगे भूमाफिया के नारे, उप मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्यक्रम से निकाले गए बाहर
पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा पुलिस अस्पताल पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। चंदन की मौत की खबर जैसे ही राइपट्टी मोहल्ले में पहुँची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विसर्जन की खुशी वाले घर में अब चीख-पुकार मची है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन