Bihar Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बिहार के युवक की मौत; कोहरे ने छीनी परिवार की खुशियां
Bihar: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में हुए हादसे में सारण जिले के बहुआरा गांव निवासी 35 वर्षीय बब्लू कुमार की मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।
विस्तार
शीतलहर और घने कोहरे के कहर ने बिहार के छपरा जिले के एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बब्लू कुमार उत्तर प्रदेश की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था और परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा था। मेहनती और मिलनसार स्वभाव के बब्लू पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। स्थानीय जजौली पंचायत के सरपंच अंजय कुमार सिंह ने बताया कि बब्लू न केवल परिवार का ख्याल रखता था, बल्कि गांव में भी उसकी छवि एक जिम्मेदार युवक की थी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
पढे़ं; और हो गया ढाई करोड़ का खेला! मनरेगा में घोटाले का खुलासा, सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव
परिजनों के मुताबिक बब्लू अर्टिगा कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर कर रहा था। बाराबंकी के पास घने कोहरे के बीच ओवरटेक करने के दौरान उसकी कार सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बब्लू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को पैतृक गांव बहुआरा लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। मां-पिता के करुण क्रंदन और परिजनों की बदहवासी से माहौल गमगीन हो उठा।