Bihar Crime: हथियार के बल पर 30 लाख से अधिक की लूट, पूर्व बीडीसी के घर बड़ी चोरी से हड़कंप; कहां है सिस्टम?
सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में पूर्व बीडीसी सदस्य के घर हथियारबंद अपराधियों ने भीषण लूट की वारदात को अंजाम दिया। चार बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी और जेवर लूट लिए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
विस्तार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अपराधियों में पुलिस का भय बढ़ेगा, लेकिन सारण जिला सहित राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। चोरी, लूट और हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पिठौरी पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य के घर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिठौरी पंचायत के पूर्व समिति सदस्य गोविंदा सिंह के घर शनिवार की देर रात चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ हथियारबंद अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और करीब 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी व कीमती सामान लूट लिया। लूट के दौरान पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि कोई भी विरोध न कर सके।
वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए
बताया जाता है कि अपराधियों ने सबसे पहले घर में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। इसके बाद गैस कटर की मदद से घर में रखी पेटियों और गोदरेज को काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण निकाल लिए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नकदी भी लूट ली गई। पूरी घटना के दौरान अपराधी बेखौफ नजर आए और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद पिठौरी सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में पुलिस गश्ती को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: राज्यसभा सीट नहीं मिली तो रणनीति पर पुनर्विचार? जीतन राम मांझी ने असंतोष जताया, किया बड़ा खुलासा
अपराधियों के फरार होने के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय बनियापुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। देर रात ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
इलाके की घेराबंदी कर छानबीन तेज
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छानबीन तेज कर दी है। अपराधियों की पहचान और उनके भागने के रास्तों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मुख्य सड़कों, चौराहों और दुकानों में लगे कैमरों से अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।