सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar Crime Saran Police: Criminals looted Rs 30 lakh from the house of former BDC by showing weapons.

Bihar Crime: हथियार के बल पर 30 लाख से अधिक की लूट, पूर्व बीडीसी के घर बड़ी चोरी से हड़कंप; कहां है सिस्टम?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Dec 2025 08:50 AM IST
सार

सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में पूर्व बीडीसी सदस्य के घर हथियारबंद अपराधियों ने भीषण लूट की वारदात को अंजाम दिया। चार बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी और जेवर लूट लिए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

विज्ञापन
Bihar Crime Saran Police: Criminals looted Rs 30 lakh from the house of former BDC by showing weapons.
अज्ञात अपराधियों ने पिठौरी पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य के घर पर की लूट। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अपराधियों में पुलिस का भय बढ़ेगा, लेकिन सारण जिला सहित राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। चोरी, लूट और हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पिठौरी पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य के घर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिठौरी पंचायत के पूर्व समिति सदस्य गोविंदा सिंह के घर शनिवार की देर रात चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ हथियारबंद अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और करीब 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी व कीमती सामान लूट लिया। लूट के दौरान पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि कोई भी विरोध न कर सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए
बताया जाता है कि अपराधियों ने सबसे पहले घर में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। इसके बाद गैस कटर की मदद से घर में रखी पेटियों और गोदरेज को काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण निकाल लिए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नकदी भी लूट ली गई। पूरी घटना के दौरान अपराधी बेखौफ नजर आए और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना के बाद पिठौरी सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में पुलिस गश्ती को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें- Bihar: राज्यसभा सीट नहीं मिली तो रणनीति पर पुनर्विचार? जीतन राम मांझी ने असंतोष जताया, किया बड़ा खुलासा

अपराधियों के फरार होने के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय बनियापुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। देर रात ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

इलाके की घेराबंदी कर छानबीन तेज
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर छानबीन तेज कर दी है। अपराधियों की पहचान और उनके भागने के रास्तों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मुख्य सड़कों, चौराहों और दुकानों में लगे कैमरों से अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed