सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   A worker from Saran district died in a steel factory explosion in Hyderabad.

Bihar: हैदराबाद स्थित स्टील फैक्ट्री विस्फोट में बिहार के मजदूर की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Dec 2025 08:38 AM IST
सार

हैदराबाद के मेदक जिले में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में घायल छपरा के मजदूर राजेश पाण्डेय की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

विज्ञापन
A worker from Saran district died in a steel factory explosion in Hyderabad.
दुखी परिजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैदराबाद के मेदक जिले अंतर्गत मनोहराबाद मंडल के रंगाईपल्ली क्षेत्र में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में हुए भीषण औद्योगिक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िया नारायणपुर गांव निवासी 57 वर्षीय राजेश पाण्डेय के रूप में की गई है।

Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर को रंगाईपल्ली स्थित अग्रवाल स्टील कंपनी में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी औद्योगिक इकाई को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उत्तर प्रदेश निवासी अंशु कुमार नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अमनौर थाना क्षेत्र के भेड़िया नारायणपुर निवासी राजेश पाण्डेय सहित तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से जख्मी राजेश पाण्डेय की इलाज के दौरान 17 दिसंबर को मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Bihar: राज्यसभा सीट नहीं मिली तो रणनीति पर पुनर्विचार? जीतन राम मांझी ने असंतोष जताया, किया बड़ा खुलासा


हैदराबाद से राजेश पाण्डेय का शव जब उनके पैतृक गांव भेड़िया नारायणपुर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ममता देवी पति का शव देखते ही मूर्छित होकर गिर पड़ीं। होश में आते ही वह शव से लिपटकर रोने लगती थीं। परिवार के अन्य सदस्यों भाई मुकेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय और राजू पाण्डेय, पुत्र अभिषेक पाण्डेय, पुत्रियां अंजली कुमारी और नंदनी कुमारी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं, चाचा शिवपूजन पाण्डेय भतीजे की मौत से सदमे में बेसुध पड़े थे।

बताया जाता है कि राजेश पाण्डेय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed