Bihar Crime: रात के अंधेरे में बंद दुकान पर फायरिंग से सहमे ग्रामीण, सीवान में कानून-व्यवस्था पर सवाल
Bihar: सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव में बदमाशों ने बंद साइबर कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। शटर में गोली लगी और शीशा टूट गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने खोखा बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का एक और मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक बंद साइबर कैफे की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली लगने से दुकान का शटर छलनी हो गया, जबकि शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय साइबर कैफे बंद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है। सूचना मिलते ही साइबर कैफे संचालक रमेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शटर में गोली का छेद और टूटा हुआ शीशा देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
साइबर कैफे संचालक रमेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि मेरी दुकान पर गोली चली है। मौके पर पहुंचा तो शटर में गोली का निशान और टूटा शीशा देखकर घबरा गया। अच्छा हुआ कि दुकान बंद थी, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस को सूचना दे दी है, उम्मीद है अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।
पढे़ं: 8 रुपये का लालच दिया...और फिर 5 साल के बच्चे से दरिंदगी, बिहार में मासूमियत का सौदा
सूचना मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच के दौरान एक गोली का खोखा बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना के बाद तेवथा गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ रहा है। बंद दुकान पर फायरिंग की घटना से अपराधियों के बेखौफ होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि सीवान जिले में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले का कितनी जल्दी खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।