सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar: Villagers terrified by firing at a closed shop in the dark of night law and order questioned in Siwan

Bihar Crime: रात के अंधेरे में बंद दुकान पर फायरिंग से सहमे ग्रामीण, सीवान में कानून-व्यवस्था पर सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 22 Dec 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव में बदमाशों ने बंद साइबर कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। शटर में गोली लगी और शीशा टूट गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने खोखा बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

Bihar: Villagers terrified by firing at a closed shop in the dark of night law and order questioned in Siwan
बाहर जमा भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का एक और मामला सामने आया है। बदमाशों ने एक बंद साइबर कैफे की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली लगने से दुकान का शटर छलनी हो गया, जबकि शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय साइबर कैफे बंद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Trending Videos

फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है। सूचना मिलते ही साइबर कैफे संचालक रमेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शटर में गोली का छेद और टूटा हुआ शीशा देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

साइबर कैफे संचालक रमेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि मेरी दुकान पर गोली चली है। मौके पर पहुंचा तो शटर में गोली का निशान और टूटा शीशा देखकर घबरा गया। अच्छा हुआ कि दुकान बंद थी, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस को सूचना दे दी है, उम्मीद है अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।


पढे़ं: 8 रुपये का लालच दिया...और फिर 5 साल के बच्चे से दरिंदगी, बिहार में मासूमियत का सौदा

सूचना मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच के दौरान एक गोली का खोखा बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना के बाद तेवथा गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ रहा है। बंद दुकान पर फायरिंग की घटना से अपराधियों के बेखौफ होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि सीवान जिले में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले का कितनी जल्दी खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed