सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar News: FIR lodged against nine people in Gopalganj's Naval murder case, six accused arrested

Bihar Crime: नवल हत्याकांड में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, छह आरोपी गिरफ्तार; दिवाली की रात हुई थी वारदात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 02 Nov 2024 09:14 PM IST
सार

Gopalganj News: गोपालगंज के नवल हत्याकांड मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और दिवाली की रात वारदात हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Bihar News: FIR lodged against nine people in Gopalganj's Naval murder case, six accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपालगंज के भोरे थानाक्षेत्र के खोरही गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए लोग घटना में घायल हुए थे और अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है।

Trending Videos

 
दीये जलाते वक्ता हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक, दीपावली की रात को 13 धुर जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई थी। मृतक की पत्नी के ने बताया कि उनके पति नवल किशोर गोंड, उनके भसुर राजकिशोर गोंड, ससुर नकुल गोंड और सास केवाला देवी दीप जलाने के लिए अपने पुराने मकान पर गए थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए ऋषि प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, संत प्रजापति, मोहन वर्मा, जयकांत वर्मा, रवि वर्मा, पूजा कुमारी, सलोनी कुमारी और सुगी देवी ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में नवल किशोर की मृत्यु हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस ने सभी घायल आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद दूसरे पक्ष के सभी घायल लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें रिशु प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, संत प्रजापति, पूजा कुमारी, सलोनी कुमारी और सुगी देवी शामिल हैं। मोहन वर्मा, जयकांत वर्मा और रवि वर्मा अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
 
पुराना भूमि विवाद का है मामला
यह विवाद लगभग नौ साल पुरानी जमीन के मामले से जुड़ा हुआ है। 13 धुर जमीन पर नकुल गोंड के खिलाफ कोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका था। इसके बावजूद, नकुल गोंड और उनके परिवार वाले उस जमीन पर लगातार आते-जाते रहे। इस विवाद के चलते दिवाली की रात हिंसक संघर्ष की स्थिति बन गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।
 
दूसरे पक्ष ने भी की प्राथमिकी
इस घटना में दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रामप्रवेश प्रजापति और संत प्रजापति ने आरोप लगाया है कि जब वे अपने घर पर बैठकर दीपावली मना रहे थे, तभी नकुल गोंड और उनके परिवार के अन्य सदस्य हथियारों के साथ वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस हमले में संत प्रजापति, छोटू प्रजापति और पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed