Bihar Accident: सीवान में दर्दनाक सड़क हादसा, रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की मौत; एक की हालत गंभीर
Bihar: परिजनों के अनुसार, दोनों युवक घर से कुछ ही दूरी पर इस हादसे का शिकार हो गए। विक्की की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य बेहाल होकर रोने लगे।
विस्तार
सीवान के लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इसी दौरान ख्वासपुर के समीप स्थित संकरी पुलिया पर एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में तेज़ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक समेत सड़क किनारे नहर में जा गिरे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद कुछ देर तक कोई भी यह नहीं समझ पाया कि नहर में दो युवक गिरे हुए हैं। बाद में ग्रामीणों की नज़र नहर की ओर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक 20 वर्षीय विक्की कुमार, निवासी मदारपुर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल मिला। उसे स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पढे़ं: इलाज के बहाने भागने की साजिश! सदर अस्पताल में कैदी का आतंक; तोड़फोड़-मारपीट से मचा हड़कंप
परिजनों के अनुसार, दोनों युवक घर से कुछ ही दूरी पर इस हादसे का शिकार हो गए। विक्की की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य बेहाल होकर रोने लगे। सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ अमन के निर्देश पर लकड़ीनबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। एसडीपीओ ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ख्वासपुर की पुलिया काफी संकरी है, जिस पर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया का विस्तार करने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। युवा विक्की की असमय मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजन दोषी वाहन चालक की शीघ्र पहचान और न्याय की मांग कर रहे हैं।