छपरा में तेज रफ्तार का कहर: पिकअप और ऑटो में भीषण टक्कर, दो की मौत; तीन गंभीर घायल
Bihar: घटना की जानकारी मिलते ही गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत–बचाव कार्य प्रारंभ कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है और फरार चालक को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
विस्तार
बिहार के सारण जिले में शनिवार को तेज रफ़्तार ने एक बार फिर बड़ा हादसा कर दिया। छपरा–मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत जसोसती पोखड़ा के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मरने वालों की पहचान भोजपुर जिले के काजी टोला निवासी 27 वर्षीय विष्णु कुमार (ऑटो चालक) तथा सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनिया परसा गांव निवासी 28 वर्षीय मकसूद अंसारी के रूप में हुई है। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
पढे़ं: तेज रफ्तार हाइवा घर पर पलटी, पिता-पुत्री की मौत; पत्नी गंभीर रूप से घायल
घायल यात्रियों में गड़खा थाना क्षेत्र के चंदन कुमार, कृष्णा कुमार सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
टक्कर के बाद पिकअप फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और यात्री सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत–बचाव कार्य प्रारंभ कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है और फरार चालक को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और तेज रफ़्तार वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।