Bihar News: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस; परिजनों में कोहराम
Bihar: थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत का प्रतीत होता है, लेकिन युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु के वास्तविक कारण क्या हैं, इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
विस्तार
थावे-छपरा रेलखंड पर मशरख जंक्शन के पास शनिवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी हरि किशोर राय के 26 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे मशरख थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया।
पढे़ं; कोईलवर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचा IAS अधिकारी पत्नी संघ का दल, मरीजों के बीच बांटे कंबल
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत का प्रतीत होता है, लेकिन युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु के वास्तविक कारण क्या हैं, इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आत्महत्या, दुर्घटना और अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों के अनुसार दिलीप मेहनती प्रवृत्ति का था, हालांकि हाल के दिनों में उसे तनावग्रस्त भी देखा गया था। इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। रेलवे और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट होगी।