Bihar Accident: बहन की डोली उठने से पहले भाई की दर्दनाक मौत, खुशियों भरा माहौल मातम में बदला
Bihar Accident: जैसे ही वह मोटरसाइकिल से हाईवे पर चढ़ा, मकेर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद डाला। बाइक ट्रक के आगे फंस गई, और चालक भागने के चक्कर में युवक को करीब 100 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।
विस्तार
छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रविवार की सुबह खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब शादी के बाद दुल्हन की विदाई से पहले उसके बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 को घंटों तक जाम कर दिया।
परिजनों के मुताबिक फुलवरिया निवासी लाल बाबू सिंह कुशवाहा की बेटी की शादी शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुई थी। रविवार अहले सुबह दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दुल्हन का बड़ा भाई राजेश कुशवाहा निवर्तमान बारातियों को विदा कर स्कूल (प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया) में ताला बंद करने के लिए घर से निकला था।
पढे़ं: झारखंड में दो अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जैसे ही वह मोटरसाइकिल से हाईवे पर चढ़ा, मकेर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद डाला। बाइक ट्रक के आगे फंस गई, और चालक भागने के चक्कर में युवक को करीब 100 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। मौके पर अफरातफरी मच गई।
घायल अवस्था में परिजन उसे छपरा सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पिता लाल बाबू सिंह, माता मुन्नी देवी, पत्नी सोनी देवी, छोटे भाई तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। खुशी और संगीत से भरे आंगन में चीख-पुकार गूंज उठी।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मकेर थाना प्रभारी पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और ट्रक चालक को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में लिया। काफी मशक्कत के बाद जाम हटाकर यातायात बहाल कराया गया