{"_id":"692812d166f51fd550000e91","slug":"bihar-news-robbery-in-siwan-jewellery-shop-loot-spread-panic-with-firing-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसे छह नकाबपोश; बिहार में एक करोड़ की लूट, फायरिंग से दहशत फैलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसे छह नकाबपोश; बिहार में एक करोड़ की लूट, फायरिंग से दहशत फैलाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:29 PM IST
सार
Siwan Loot : बिहार की नई सरकार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को अपराधियों ने सीधी चुनौती दी है। ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात सामने आई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार लगभग एक करोड़ के नकद-जेवरात पर अपराधियों ने हाथ मारा है।
विज्ञापन
टारी बाजार में दिनदहाड़े डकैती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उधर पटना में बिहार के पुलिस महानिदेशक माफिया राज को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दे रहे थे और इधर सीवान मैं हथियारबंद अपराधियों ने तकरीबन एक करोड़ की लूट की बड़ी घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। एक ज्वेलरी शॉप में हुई इस लूट की घटना के दौरान 5-6 राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैला दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह भारतीय जनता पार्टी के सम्राट चौधरी के पास पहली बार गृह विभाग आया है और अब इतनी बड़ी घटना के साथ अपराधियों ने अपने मनोबल का प्रमाण दिया है। नकाबपोश छह अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुसे और दिनदहाड़े लूट के वारदात को अंजाम देकर निकल भी गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बड़ी आसानी से दुकान में घुसे, लाखों रुपये के जेवरात और कैश लूट लिया और निकलते समय फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज से पूरा बाजार दहशत में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। इलाके के व्यापारियों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ गई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बड़ी आसानी से दुकान में घुसे, लाखों रुपये के जेवरात और कैश लूट लिया और निकलते समय फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज से पूरा बाजार दहशत में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। इलाके के व्यापारियों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ गई है।