Bihar Crime: जमीन की लालच और खून के प्यास की खौफनाक कहानी, 97 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर की हत्या; मची सनसनी
Saran News: सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार देर रात 97 वर्षीय रामाशीष राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वृद्ध को घर के बरामदे में सोते समय नजदीक से गोली मारी गई।
विस्तार
बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर 97 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी गांव की है। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात स्व. गगनदेव राय के पुत्र 97 वर्षीय रामाशीष राय को घर के बरामदे में सोए अवस्था में नजदीक से गोली मारी गई।
परिजनों का कहना है कि हत्या की जानकारी आज अहले सुबह तब मिली जब लोग चाय पीने के लिए उठे। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।
जानें क्या थी विवाद की असल वजह?
मृतक के नाती राजू कुमार ने बताया कि देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए थे। उन्होंने बरामदे में कुछ पट्टीदारों को खड़ा देखा, लेकिन मामले की गंभीरता को समझ नहीं पाए और वापस सो गए। सुबह जब वृद्ध का शव बरामदे में देखा गया, तो पूरे घर में कोहराम मच गया। हत्या के मामले में चार पड़ोसियों के नाम संदेह के घेरे में हैं, हालांकि अभी तक कोपा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। परिजनों ने बताया कि भूमि बंटवारा पहले ही हो चुका था, लेकिन पट्टीदार इससे असंतुष्ट थे और अक्सर विवाद होता रहता था।
ये भी पढ़ें- Bihar News : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसे छह नकाबपोश; बिहार में एक करोड़ की लूट, फायरिंग से दहशत फैलाई
घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए
कोपा थाने के थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मृतक के पुत्र बाहर रहते थे, जिसके कारण वह अपने नाती राजू कुमार राय के साथ रहते थे, जो उनकी जमीन और संपत्ति की देखभाल करता था। इसी बात से पट्टीदारों में नाराजगी बताई जा रही है। राजू ने बताया कि रात में गोली की आवाज सुनकर वह बाहर आया था और पट्टीदारों को देखा था, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि उसके नाना को गोली मारी गई है, क्योंकि सभी के घर एक ही परिसर में स्थित हैं।
घटना की सूचना पर कोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।