सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   sdp sunil pandey honoured for excellence in liquor prohibition drive bihar

Bihar News:मद्य निषेध अभियान में सारण के लाल की बड़ी उपलब्धि, एसडीपीओ सुनील पांडेय को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 27 Nov 2025 12:31 PM IST
सार

सारण के कोंध भगवानपुर निवासी और वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय को मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘नशामुक्ति दिवस’ पर पटना में राज्य सरकार ने मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया।

विज्ञापन
sdp sunil pandey honoured for excellence in liquor prohibition drive bihar
सारण के लाल एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय को मिला मद्य निषेध पदक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर गांव के रहने वाले और वर्तमान में गया जिले के वजीरगंज अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत सुनील कुमार पांडेय को मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिष्ठित मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नशामुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रदान किया।
Trending Videos


वजीरगंज में चलाए बड़े अभियान, कई गिरोहों का भंडाफोड़

एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने वजीरगंज और आसपास के इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए। उन्होंने कई बड़े गिरोहों का खुलासा किया और अवैध गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाई। उनके प्रयासों से न सिर्फ पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए राज्य स्तर पर उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया।

पटना के अधिवेशन भवन में सम्मान समारोह

नशामुक्ति दिवस पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार पुलिस के उन अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने मद्य निषेध कानूनों के सख्ती से पालन, अवैध शराब रोकथाम और जन-जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया

चार एसडीपीओ, दो इंस्पेक्टर, दो दारोगा और एक सिपाही सम्मानित

मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार जैन द्वारा जारी सूची के अनुसार सम्मानित अधिकारियों में शामिल हैं—
  • सिवान: एसडीपीओ सदर-2 गौरी कुमारी, एएलटीएफ प्रभारी अमरजीत कुमार
  • वैशाली: लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल, एएलटीएफ प्रभारी नंद कुमार सिंह
  • सारण: सोनपुर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार
  • गया: वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय
  • मुजफ्फरपुर: अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार
  • मधुबनी: जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार
  • जहानाबाद: सिपाही चंदन कुमार
सेवाभाव, ईमानदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम

एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय अपनी कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। अपराध नियंत्रण, सामाजिक समरसता बढ़ाने और सरकारी नीतियों को सही तरीके से लागू करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। मद्य निषेध अभियान में उनके काम को मिली राज्य सरकार की यह सराहना उनके समर्पण और मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाती है। यह सम्मान न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed